- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तीन माह का भी बकाया हो बिल तो उसमें...
Jabalpur News: तीन माह का भी बकाया हो बिल तो उसमें लगने वाला सरचार्ज होगा माफ

Jabalpur News: पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपभोक्ताओं को बिजली बिल में लगे सरचार्ज में छूट देने शासन ने समाधान योजना प्रारंभ की है। इस योजना के तहत उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सरचार्ज की राशि को छोड़कर बिल को चाहे तो एकमुश्त या फिर 6 किश्तों में भी जमा करा सकता है। इतना ही नहीं जिन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थाई रूप से विच्छेदित हैं उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा।
शासन द्वारा 1 नवंबर से प्रारंभ की गई योजना के सात दिन के भीतर 127 उपभोक्ताओं ने बिना सरचार्ज के बिल जमा कराए हैं। खास बात तो यह है कि योजना के तहत केवल घरेलू उपभोक्ता ही नहीं बल्कि कॉमर्शियल, औद्योगिक, एलटी व एचटी उपभोक्ताओं को भी शामिल किया गया है।
इस संबंध में सिटी सर्किल एसई संजय अरोरा ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को सरचार्ज से निजात दिलाने शासन की समाधान योजना में शामिल होने के लिए उपभोक्ता को केवल कंपनी के पोर्टल में जाकर समाधान योजना में अपना आईवीआरएस नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कराना है। इसके तहत पात्र व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन होने के बाद उपभोक्ता ऑनलाइन या फिर किसी भी गेटवे के माध्यम से बिल जमा करा सकता है। इस योजना के तहत तीन माह से अधिक का भी बिल हो तब भी उसमें चाहे जितनी भी राशि का सरचार्ज क्यों न हो माफ किया जा रहा है।
फैक्ट फाइल
}समाधान योजना के तहत चिन्हित पात्र उपभोक्ता- 79131,
}इन उपभोक्ताओं पर कुल सरचार्ज की राशि- 11 करोड़ 2 लाख रुपए,
}वर्तमान में कनेक्टेड उपभोक्ता- 40113,
}स्थाई रूप से कनेक्शन विच्छेद वाले उपभोक्ता- 3901
Created On :   8 Nov 2025 5:45 PM IST












