- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दिन में बाइक पर आकर करते हैं रैकी...
Jabalpur News: दिन में बाइक पर आकर करते हैं रैकी फिर रात में चोरी

Jabalpur News: शहर में बढ़ती चोरियां इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं कि इन वारदातों में शामिल चोर पुलिसिया जिम्मेदारों से कहीं आगे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वे आसानी के साथ घरों में धावा बोल देते हैं लेकिन उन्हें पकड़ने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित होती है। पिछले कुछ समय से गोराबाजार थाना क्षेत्र से लेकर गौर पुलिस चौकी के बीच पड़ने वाली रिहायशी कॉलोनियों में चोरी की दर्जनों वारदातें हो चुकी हैं। लगातार हो रही वारदातों से क्षेत्रीय रहवासी परेशान हैं। काॅलोनीवासियों का कहना है कि दिन के समय बाइक सवार सूने घरों की रैकी करते हैं और फिर रात में कार से सैर सपाटा कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।
पिछले 6 माह में हुई दर्जनों चोरी
क्षेत्रीयजनों की मानें तो जिडॉस कॉलेज से टीसी कॉलोनी, विकास कॉलोनी, दत्त टाउनशिप अनंत तारा और राजुल टाउन शिप सहित आसपास स्थित अन्य कॉलोनियों में करीब 3 से 4 हजार परिवार निवास करते हैं। बीते 6 माह में इन इलाकों के दर्जनों घरों को चोर अपना निशाना बना चुके हैं। जैसे ही कोई परिवार किसी कारणवश शहर से बाहर जाता है तो चंद घंटे भी नहीं बीतते हैं और उनके घरों का ताला तोड़कर चोर जेवर, नकदी एवं गृहस्थी की सामग्री गायब कर देते हैं। यही वजह है कि क्षेत्रीय लोग खासे दहशतजदा हैं और वे ताला लगाकर कहीं भी जाने से डरने लगे हैं।
पुलिस गश्त नहीं होने से बढ़ी समस्या-
बढ़ती चोरियों के बावजूद इन इलाकों में पुलिस गश्त पूरी तरह से बंद है। यही वजह है कि चोर बड़ी आसानी से वारदातों को अंजाम दे डालते हैं और लोगों को अपने खून-पसीने की कमाई से हाथ धोना पड़ जाता है। उनके अनुसार आज से कुछ सालों पहले तक तो नियमित रूप से पुलिस के वाहन यहां पर गश्त करने आते थे,लेकिन अब कोई भी पुलिस अधिकारी इन इलाकों की सुध तक नहीं ले रहे हैं। इसी के चलते ऐसा लगने लगा है कि गोराबाजार थाने और गौर पुलिस चौकी का अमला भी इन चोरों के सामने नतमस्तक हो चुका है। इन क्षेत्रों में लगातार गश्त होना पूरी तरह बंद हो चुका है।
क्षेत्र में बनाई जाए पुलिस चौकी
स्थानीय लोगों का कहना है कि गोराबाजार थाने से लेकर गौर पुलिस चौकी तक का क्षेत्र काफी लम्बा है। इस अवधि में कई रिहायशी कॉलोनियों के अलावा स्वतंत्र मकान एवं दुकानें भी स्थित हैं। इसे देखते हुए बीच में ही कहीं पर एक पुलिस चौकी की स्थापना करने की दिशा में पुलिस विभाग को पहल करना चाहिए। उनके अनुसार पिछले दिनों हुई कुछ चोरियों के सीसीटीवी फुटेज देखने पर यह भी पाया गया है कि इन वारदातों को संभवत: बाहर से आने वाले युवकों द्वारा भी अंजाम दिया जा रहा है, इसीलिए पुलिस को बाहर से आ रहे वाहनों पर भी बारीक नजर रखनी चाहिए।
क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस टीमें पूरी तरह से मुस्तैद हैं। इसके लिए पिछले दिनों स्पोर्ट्स क्लब में एक मीटिंग लेकर क्षेत्रीयजनों की समस्याएं सुनी गई थीं। इसके अलावा राजुल टाउनशिप के पास एक प्वाॅइंट बनाकर डायल 112 वाहन को भी वहां रोजाना खड़ा किया जा रहा है।
-रमन सिंह मरकाम, टीआई गोराबाजार
Created On :   8 Nov 2025 5:42 PM IST












