Jabalpur News: रेड सिग्नल की भी परवाह नहीं, बेधड़क निकल रहे वाहन चालक, इससे आए दिन हो रहे हादसे

रेड सिग्नल की भी परवाह नहीं, बेधड़क निकल रहे वाहन चालक, इससे आए दिन हो रहे हादसे
चौराहों से गायब है यातायात पुलिस का अमला, फैली अराजकता, जिम्मेदार बेफिक्र

Jabalpur News: शहर के कुछ चौराहों पर यातायात अराजक हो चुका है। सिग्नल चालू हैं, लेकिन यातायात नियमों का पालन नहीं हो रहा है। हम बात कर रहे हैं तीन पत्ती, ब्लूम चौक और नौदरा ब्रिज चाैराहे की। यहां दिन भर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। इसी कारण इन चौराहों का ट्रैफिक हमेशा चलता रहता है। इसके बावजूद यहां वाहन चालक नियमों का पालन करने में कोताही बरत रहे हैं। सिग्नल तोड़कर निकलना जैसे लोगों की आदत बन गई है।

इस पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस पहल भी जिम्मेदारों द्वारा नहीं की जा रही है। शहर के मुख्य चौराहों पर यातायात पुलिस का अमला एक तो नजर नहीं आता या फिर जिन पुलिस कर्मचारियों की तैनाती चौराहों पर की जाती है वह सिर्फ हेलमेट और वाहन चेकिंग में व्यस्त नजर आते हैं। ट्रैफिक पुलिस की चालानी कार्रवाई से बचने के लिए दोपहिया वाहन चालक बीच सड़क पर वाहन रोककर मुड़ने लगते हैं जिससे कई बार वाहन चालक आपस में टकरा जाते हैं और कई बार विवाद की स्थिति भी बनती है।

बंद हो गई ई-चालान की व्यवस्था

तीन पत्ती चौक और ब्लूम चौक और नौदरा ब्रिज के साथ ही मुख्य चौराहों पर वाहनों और राहगीरों पर तीसरी आंख यानी कैमरों से नजर रखी जाती थी। सिग्नल तोड़ते ही चालक की तस्वीर वाहन समेत कैमरों में कैद हो जाती थी और ई-चालान उनके दरवाजे तक पहुंच जाता था। कार्रवाई बंद होते ही लोग नियमों का पालन करने के प्रति बेपरवाह हो गए हैं।

लेफ्ट टर्न और सड़क पर तिपहियों का कब्जा

चौराहे के लेफ्ट टर्न के आसपास और सड़क पर ई-रिक्शा चालकों और तिपहियोें का जमावड़ा लगा रहता है। यही वजह है कि जरा सी भीड़ बढ़ने पर यहां जाम लगने और हादसे होने की संभावना बढ़ जाती है। यातायात पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।

चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाती है, साथ ही वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए समय-समय पर जागरूक करने का प्रयास किया जाता है।

- संतोष शुक्ला, डीएसपी ट्रैफिक

Created On :   8 Nov 2025 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story