- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मझौली के देवरी ग्राम में तेंदुओं की...
Jabalpur News: मझौली के देवरी ग्राम में तेंदुओं की मौजूदगी से दहशत का बना माहौल

Jabalpur News: मझौली के आसपास कुछ दिनों से तेंदुओं का कुनबा दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में दहशत व्याप्त है। वन परिक्षेत्र सिहोरा के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामवासियों से सूचना मिली है कि मझौली एवं देवरी ग्राम में तेंदुओं का मूवमेंट हुआ है। गुरुवार को दोपहर में भी एक साथ तीन तेंदुओं को देखा गया है, अनुमान लगाया जा रहा है कि ये तेंदुए एक ही परिवार के हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों तेंदुए इत्मिनान से रोड के पास काफी देर तक बैठे रहे। करीब आधा घंटा तक तेंदुए सड़क के आसपास ही घूमते रहे और फिर जंगल की तरफ चले गए। जानकारों का कहना है कि शिकार के बाद तेंदुए आराम करने के लिए रुके होंगे।
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन तब तक तेंदुए जा चुके थे। मौके पर वन विभाग को पगमार्क मिले हैं, जिससे तेंदुओं की मौजूदगी की पुष्टि हुई। ग्रामवासियों से मिली सूचना के बाद वन विभाग ने अपनी स्थानीय टीम को अलर्ट किया है, साथ ही देवरी एवं खालपट्टी गांव में वन विभाग ने रेस्क्यू के लिए पिंजरे लगवाए हैं।
एसडीओ एमएल बरकड़े का कहना है कि इस मामले में क्षेत्रवासियों को समझाइश दी गई है कि चिंता की जरूरत नहीं है, जंगल के इलाके में तेंदुओं की मौजूदगी है लेकिन गांवों में कोई खतरा नहीं है। वन विभाग के कर्मचारी हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। दूसरी तरफ गांव के बाहरी क्षेत्रों में बसे परिवार ज्यादा डरे हुए हैं। जानकारों का कहना है कि बच्चों को अकेले न निकलने की हिदायत दी गई है, वहीं बड़े बुजुर्ग भी अकेले कहीं जाने से बच रहे हैं।
Created On :   7 Nov 2025 6:27 PM IST












