- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बच्चे निर्भय रहें, इसलिए परीक्षा का...
Jabalpur News: बच्चे निर्भय रहें, इसलिए परीक्षा का नाम बदलकर मूल्यांकन कर दिया

Jabalpur News: छोटे स्कूली बच्चों में परीक्षा का भय न रहे और वे निर्भय होकर प्रश्नपत्रों काे हल कर सकें इसके लिए विभाग ने परीक्षा शब्द ही हटा िदया है। परीक्षा की बजाय मूल्यांकन शब्द का उपयोग किया जा रहा है। कक्षा 3 से 5 और 6 से 8 तक का यह मूल्यांकन यानी अर्धवार्षिक परीक्षा 24 नवम्बर से शुरू हो रही है।
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया है कि अर्धवार्षिक मूल्यांकन सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 3 से 8 के लिए प्रदेश की समस्त शासकीय मान्यता प्राप्त अशासकीय, अनुदान प्राप्त व गैर अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डाइस कोड प्राप्त मदरसों हेतु अर्धवार्षिक मूल्यांकन का आयोजन 24 से 29 नवम्बर की अवधि में किया जाएगा। अर्धवार्षिक मूल्यांकन 30 अक्टूबर 2025 तक पढ़ाई गई पठन सामग्री के आधार पर राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्मित कराए गए प्रश्न पत्रों के द्वारा किया जाएगा।
पोर्टल पर होगी अंकों की प्रविष्टि
वार्षिक परीक्षा परिणाम में अर्धवार्षिक मूल्यांकन के विषयवार प्राप्तांकों का अधिभार 20 अंक रहेगा। शाला द्वारा कक्षा 5 व 8 के विद्यार्थियों के अर्धवार्षिक मूल्यांकन के विषयवार प्राप्तांकों की प्रविष्टि परीक्षा पोर्टल पर की जानी है। इस संबंध में यह स्पष्ट किया गया है कि अधिभार की गणना शाला द्वारा नहीं की जाएगी, यह गणना सॉफ्टवेयर द्वारा स्वतः ही हो जाएगी।
पीडीएफ आएगी भोपाल से
राज्य स्तर से जिले को मुद्रण हेतु प्रश्नपत्र की सॉफ्टकाॅपी की उपलब्धता समस्त शासकीय शालाओं में अर्धवार्षिक मूल्यांकन सत्र 2025-26 हेतु समस्त विषयों के कक्षावार प्रश्नपत्र व प्रपत्रों की सॉफ्टकॉपी पीडीएफ फाइल में उपलब्ध कराई जाएगी। सभी जिला परियोजना समन्वयक जिले की समस्त शासकीय शालाओं हेतु समय-सीमा में प्रश्नपत्र मुद्रण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। प्रश्नपत्र व अन्य मूल्यांकन सामग्री का शालाओं को वितरण 21 नवम्बर तक किया जाएगा, जिसमें पूरी गोपनीयता होगी।
Created On :   8 Nov 2025 5:38 PM IST












