Jabalpur News: मोबाइल पर बातचीत करने वाले दे रहे हादसों को बुलावा

मोबाइल पर बातचीत करने वाले दे रहे हादसों को बुलावा
व्यस्ततम चौराहे तीन पत्ती पर नियमों का उल्लंघन कर चला रहे वाहन, हो सख्त कार्रवाई

Jabalpur News: शहर की प्रमुख सड़कों पर मोबाइल पर चर्चा में मशगूल होकर वाहन चलाने वालों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। लगातार इस तरह के हादसों से वाहन चालकों को जागरूक करने लगातार अभियान चलाए जाने के बावजूद वाहन चालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आते और उनकी गलती के कारण सड़क पर नियम कानून से चलने वाले वाहन चालक हादसे का शिकार होते हैं और उन्हें सजा भुगतनी पड़ती है। तीन पत्ती चौक पर एक जागरूक नागरिक ने ऐसे वाहन चालक की तस्वीर मोाबइल पर खींची और प्रकाशन के लिए दैनिक भास्कर कार्यालय भेज दी।

राहगीर के अनुसार 9 नवंबर की दोपहर तीन पत्ती चौराहे पर काफी भीड़ थी। ऐसे में ई-मोपेड क्रमांक एमपी 20 जेडवाय 3120 पर सवार युवक वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहा था। उसके कारण जहां सड़क पर यातायात बाधित हो रहा था। वहीं कुछ वाहन चालकों का कहना था कि इस तरह की हरकत करने वालों के कारण दूसरे लोग हादसे का शिकार होते हैं। उनका कहना था कि ई-वाहन में आवाज न होने के कारण वे दूसरे वाहनों के आसपास से गुजरते हैं तो आवाज नहीं होती और हादसे की आशंका बनी रहती है। वहीं जब चालक खुद मोबाइल पर बात करने में मग्न हो तो उसका ध्यान आसपास से गुजरने वाले दूसरे वाहन पर नहीं रहता, जिसके चलते जाम की स्थिति बनती है। वहीं अगर किसी राहगीर ने आपत्ति की तो मारपीट तक की नौबत बन जाती है।

आप भी भेजें ऐसे बाइक चालकों की तस्वीर

दोपहिया वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना न केवल खतरनाक है बल्कि यातायात नियमों का खुला उल्लंघन भी है। हमारे सुधि पाठकों को यदि कहीं पर भी बाइक चलाते हुए लोग नजर आएं तो वे दैनिक भास्कर में इसकी जानकारी भेज सकते हैं। इसके लिए वे मो.नं. 9425159689 पर बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले लोगों की फोटो भेज सकते हैं।

Created On :   10 Nov 2025 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story