चिदंबरम का बयान 'मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने' वाला विजय वडेट्टीवार

मुंबई, 30 सितंबर (आईएएनएस)। पूर्व की यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे पी. चिदंबरम के 26/11 मुंबई आतंकी हमले पर दिए हालिया बयान ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। उनके बयान के बाद कांग्रेस नेताओं के लिए असहज की स्थिति पैदा हो गई है। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने चिदंबरम के बयान को 'खोखला' बताते हुए कड़ी आलोचना की है।
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, "चिदंबरम जी ने क्या कहा, यह मुझे तो नहीं पता, लेकिन वे 26/11 के समय केंद्र सरकार में हमारे नेता ही थे। हम सिर्फ दिखावे के लिए बातें नहीं करते।"
उन्होंने 2008 के मुंबई हमले की भयावहता को याद करते हुए कहा, "250 किलो आरडीएक्स के साथ कई जवान शहीद हुए। यह कौन लाया, कहां से आया, अब तक पूरी तरह साफ नहीं हुआ। पहलगाम हमले को ढूंढने में कितना समय लगा, और उसके असली स्रोत तक की बातें स्पष्ट नहीं हुईं।"
वडेट्टीवार ने चिदंबरम के बयान को 'मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने' की कोशिश बताया। उन्होंने कहा, "किसी ऑपरेशन या भारत-पाक मैच जैसी घटनाओं का पैसा कमाने के नए धंधे की तरह इस्तेमाल करना गलत है। कांग्रेस का इतिहास और देश के लिए किए गए काम, जैसे लाहौर तक कौन गया या बांग्लादेश के विभाजन में किसका योगदान था, ये अलग बातें हैं। लेकिन गंभीर मुद्दों पर केवल खाली दावे करना और दिखावा करना ठीक नहीं। हमें स्वाभिमान के साथ तथ्यों पर बात करनी चाहिए।"
बता दें कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के 17 साल बाद पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने खुलासा किया कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की योजना बनाई थी, लेकिन अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण इसे टाल दिया गया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य नेताओं से मुलाकात कर युद्ध न करने की सलाह दी थी।
भाजपा ने चिदंबरम के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और तत्कालीन यूपीए सरकार की कमजोर नीति का सबूत बताया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Sept 2025 6:02 PM IST