हेडगेवार का देश के लिए योगदान अतुलनीय, उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए आमिर रशीद

अलीगढ़, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। दारा शिकोह फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद आमिर रशीद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को 'भारत रत्न' दिए जाने की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को केशव बलिराम हेडगेवार को 'भारत रत्न' देना चाहिए।
दारा शिकोह फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद आमिर रशीद ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "डॉ. हेडगेवार एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उनकी विचारधारा का प्रतीक है, जो जल्द ही अपने 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है। देश के लिए उनका योगदान 'भारत रत्न' से भी बढ़कर है। पहले की सरकारों ने स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों के योगदान को नजरअंदाज किया। हम केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि डॉ. हेडगेवार को 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जाए।"
उन्होंने आगे कहा, "भारत रत्न उनके लिए बहुत छोटी बात है। मेरा मानना है कि भारत सरकार को आगे बढ़कर केशव बलिराम हेडगेवार के लिए नोबेल पुरस्कार की मांग करनी चाहिए, जो उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।"
केशव बलिराम हेडगेवार को 'भारत रत्न' से सम्मानित करने में देरी के सवाल पर उन्होंने कहा, "भाजपा को सत्ता में 10 साल से अधिक हो चुके हैं और उन्हें जनभावनाओं का सम्मान करना चाहिए। राष्ट्रवादी विचारधारा के कई क्रांतिवीर, जैसे वीर सावरकर, मदनलाल ढींगरा, गुरु गोलवलकर और केशव बलिराम हेडगेवार, जिन्हें अब तक यह सम्मान मिलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे लगता है कि इन लोगों को सम्मान नहीं मिलने के पीछे राजनीतिक कारण हैं।"
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को मरणोपरांत 'भारत रत्न' देने की मांग उठी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को भेजे गए पत्र में यह आग्रह किया गया है कि हेडगेवार के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान को सम्मानित किया जाए।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि डॉ. हेडगेवार न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि राष्ट्रवाद के प्रणेता और संगठन निर्माण की अद्भुत क्षमता रखने वाले दूरदर्शी नेता थे। उनके जीवन और विचारों से आज भी करोड़ों लोग प्रेरणा ले रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Oct 2025 2:55 PM IST