ओडिशा विधानसभा में गांधी और शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम, मुख्यमंत्री समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

ओडिशा विधानसभा में गांधी और शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम, मुख्यमंत्री समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
ओडिशा विधानसभा में गुरुवार को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को एक गरिमामय समारोह के साथ मनाया गया। राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी, मंत्री और विधायक इस अवसर पर शामिल हुए।

भुवनेश्वर, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। ओडिशा विधानसभा में गुरुवार को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को एक गरिमामय समारोह के साथ मनाया गया। राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी, मंत्री और विधायक इस अवसर पर शामिल हुए।

विधानसभा परिसर में एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गांधी के जीवन, उनकी ओडिशा यात्राओं और उनके आदर्शों को दर्शाने वाली एक विशेष प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया।

ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने आईएएनएस से कहा, "ओडिशा विधानसभा परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही है।"

उन्होंने कहा, "महात्मा गांधी का 'राम राज्य' का दृष्टिकोण और लाल बहादुर शास्त्री की सादगी और समर्पण के आदर्श आज भी अत्यंत प्रासंगिक हैं। उनका जीवन हमें सत्य, अहिंसा और आत्मनिर्भरता पर आधारित समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर मैं सभी से अपील करती हूं कि वे हमारे कारीगरों और श्रमिकों का समर्थन करें, क्योंकि उनकी आजीविका को मजबूत करना ही राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का सच्चा मार्ग है।"

विधानसभा ने दोनों नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित कर भारत की स्वतंत्रता, लोकतंत्र और नैतिक मूल्यों में उनके योगदान को फिर से याद किया।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "सत्य और अहिंसा के प्रतीक 'महात्मा गांधी' को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि। उनका दिखाया स्वदेशी और स्वावलंबन का मार्ग 'विकसित भारत' की नींव बन गया है। उनके आदर्श सदैव हमारे लिए प्रेरणादायी रहेंगे।"

उन्होंने भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए एक अन्य पोस्ट में लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के नेतृत्व में ही देश में 'श्वेत क्रांति' और 'हरित क्रांति' का सूत्रपात हुआ। स्वदेशी विचारों और सादा जीवन शैली के माध्यम से देश में शांति और मैत्री स्थापित करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Oct 2025 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story