'सीता' से 'ठकुराइन' बनी दीपिका चिखलिया ने फैंस को कराया शूटिंग सेट का टूर

सीता से ठकुराइन बनी दीपिका चिखलिया ने फैंस को कराया शूटिंग सेट का टूर
रामानंद सागर के धारावाहिक 'रामायण' में सीता का रोल निभाकर घर-घर फेमस होने वाली अदाकारा दीपिका चिखलिया आज भी टीवी सीरियल में काम कर रही हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने अपनी छोटी सी बात से फैंस का दिल जीत लिया है।

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। रामानंद सागर के धारावाहिक 'रामायण' में सीता का रोल निभाकर घर-घर फेमस होने वाली अदाकारा दीपिका चिखलिया आज भी टीवी सीरियल में काम कर रही हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने अपनी छोटी सी बात से फैंस का दिल जीत लिया है।

दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपने सीरियल के शूटिंग सेट पर दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने पिंक और क्रीम कलर की साड़ी पहनी है और सादगी के साथ फैंस को अपने शूटिंग सेट का टूर करा रही हैं।

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "इंतजार करें…आपके दरवाजे भी जल्द खुलेंगे। वीडियो में दीपिका चिखलिया के चेहरे पर वही सादगी और शांति का भाव दिख रहा है, जो रामायण के समय हुआ करता था। एक्ट्रेस की वीडियो देखकर फैंस कमेंट सेक्शन में जय मां सीता के जयकारे लगा रहे हैं।

एक्ट्रेस इन दिनों लेटेस्ट शो 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन' में दबंग ठकुराइन का रोल प्ले कर रही हैं। शो में एक्ट्रेस राजस्थानी वेशभूषा के साथ हैवी ज्वेलरी पहनकर शूट करती हैं। एक्ट्रेस का लुक वाकई रॉयल फील देने वाला है। शो साल 2024 में शुरू हुआ था और आज भी टीवी पर खूब पसंद किया जा रहा है।

इससे पहले एक्ट्रेस को टीवी सीरियल 'धरतीपुत्र नंदिनी' में देखा गया था। इस सीरियल की निर्माता दीपिका थीं। यह शो टीवी पर 21 अगस्त 2023 से शुरू हुआ और 18 अक्टूबर 2024 को खत्म हो गया था।

15 साल की उम्र से फिल्मों में काम करने वाली दीपिका का फिल्मों के अलावा राजनीति से भी पुराना नाता रहा है। एक्ट्रेस ने बीजेपी की टिकट पर गुजरात के वड़ोदरा से चुनाव लड़ा था और बड़ी जीत भी दर्ज की, हालांकि बच्चों की परवरिश के लिए एक्ट्रेस ने राजनीति को अलविदा कह दिया, लेकिन चुनावी मौसम में एक्ट्रेस खुलकर हिंदुत्व और बीजेपी का सपोर्ट करती दिखती हैं।

एक्ट्रेस ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में मेरठ से जीतने वाले अरुण गोविल की जीत की बधाई दी थी। एक्ट्रेस के भी चुनाव लड़ने की खबरें आई थीं। दीपिका ने खुद यह इच्छा जाहिर की थी कि वह राजनीति में वापसी करना चाहती हैं और अच्छे राजनीतिक अप्रोच का इंतजार कर रही हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Oct 2025 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story