बिहार में बरस रहा है विकास शिवराज सिंह चौहान

बिहार में बरस रहा है विकास शिवराज सिंह चौहान
बिहार की राजधानी पटना में लगातार हो रही बारिश के बीच शनिवार को पटना पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार में विकास भी बरस रहा है और सौगातें भी बरस रही हैं।

पटना, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में लगातार हो रही बारिश के बीच शनिवार को पटना पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार में विकास भी बरस रहा है और सौगातें भी बरस रही हैं।

पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में बदरा भी बरस रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जो बिहार को सौगातें दी हैं, वे अद्भुत और अभूतपूर्व हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने विकास की ऐसी गंगा बहाई है, जो पूरी दुनिया में एक मिसाल है। आज बिहार में मखाना महोत्सव की भी शुरुआत हो रही है। यह सिर्फ उत्सव नहीं है। मखाना महोत्सव बिहार में निवेश और रोजगार के लिए एक नया अवसर है।

उन्होंने बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की चर्चा करते हुए कहा कि मखाना बोर्ड का गठन हो चुका है। उनके लिए प्रधानमंत्री ने 400 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया है। मखाना का उत्पादन बढ़ाना है और मखाना उत्पादन में लागत घटानी है। हम ऐसे बीज बना रहे हैं, जिससे कम गहरे पानी में भी मखाना की खेती की जा सके। मखाना निकालना हो तो पानी में डूबना न पड़े। मशीनी उपयोग की व्यवस्था की भी कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मखाने की मार्केटिंग, ब्रांडिंग, पैकेजिंग और निर्यात सबकी व्यवस्था का इसमें प्रावधान है। लेकिन केवल मखाना ही नहीं है। बिहार में आज जो हो रहा है, वह लोग देख रहे हैं। कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि बिहार में युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों का सशक्तीकरण हो रहा है। यह सब देखकर विपक्ष परिवारवाद और कुर्सीवाद में उलझ गया है। किडनी देने वाली बेटी का भी तिरस्कार हो रहा है। यहां महाभारत मचा हुआ है।

उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि बिहार में इस बार फिर रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी कुंठा देश में नहीं, विदेशों में निकल रही है। वे विदेश में जाकर देश को बदनाम करने का पाप और अपराध कर रहे हैं। जो देश को दुनिया में बदनाम करते हैं, उन्हें जनता स्वीकार नहीं करती।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Oct 2025 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story