मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ सिरप पर सीएम मोहन यादव ने लगाया बैन

छिंदवाड़ा, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कोल्ड्रिफ सिरप के सेवन से कई बच्चों की मौत के बाद राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसी के साथ सिरप बनाने वाली कंपनी के अन्य सभी उत्पादों की बिक्री पर भी बैन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सीएम मोहन यादव ने 'एक्स' पर पोस्ट कर यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सिरप को बनाने वाली फैक्ट्री तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने तुरंत तमिलनाडु सरकार को जांच के लिए सूचित किया था। शनिवार की सुबह जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसके आधार पर संबंधित कंपनी और उसके उत्पादों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।
सीएम यादव ने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ सिरप के कारण हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस सिरप की बिक्री को पूरे मध्य प्रदेश में बैन कर दिया गया है। सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है।"
सीएम यादव ने एक्स पोस्ट में आगे लिखा, "सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में है, इसलिए घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार को जांच के लिए कहा था। जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। रिपोर्ट के आधार पर कड़ा एक्शन लिया गया है। बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई चल रही थी। राज्य स्तर पर भी इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।"
प्रशासन भी मामले की गंभीरता को समझते हुए पूरी तत्परता से जांच और कार्रवाई में जुटा हुआ है। स्थानीय स्तर पर भी इस मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है।
इससे पहले 1 अक्टूबर को जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. मनीष शर्मा ने कहा था कि अभी तक इन दवाओं की सप्लाई सरकारी अस्पतालों में नहीं होती थी, लेकिन एहतियातन प्राइवेट मेडिकल स्टोर्स पर भी कोल्ड्रिफ और नेक्सट्रॉस-डीएस की बिक्री रोक दी गई है।
डॉ. शर्मा ने बताया था कि फिलहाल यह साफ नहीं है कि भोपाल में इन सिरप्स की पहले से बिक्री हो रही थी या नहीं। उन्होंने कहा था, "कंपनी के प्रोडक्ट की सेल पर रोक लगाई गई है। पहले यह दवा यहां कितनी मात्रा में बिकी, इसकी भी जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।"
इस बीच अब जांच रिपोर्ट आ गई है और इस सिरप की बिक्री को पूरे मध्य प्रदेश में बैन कर दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Oct 2025 2:28 PM IST