छठ के तुरंत बाद एक चरण में कराया जाए बिहार विधानसभा चुनाव संजय झा

पटना, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की टीम और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में जदयू ने एक चरण में चुनाव कराने की मांग रखी है।
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने बैठक से निकलने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जदयू ने चुनाव आयोग से बिहार में एक चरण में चुनाव कराने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति दुरुस्त है, नक्सलवाद की समस्या नहीं है। जब महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव हो सकता है तो बिहार में क्यों नहीं हो सकता?
उन्होंने कहा कि इससे खर्च भी कम होगा और परेशानी भी कम होगी। बिहार एक चरण में चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। जदयू नेता संजय कुमार झा ने कहा कि एसआईआर को लेकर भी हमारी पार्टी ने चुनाव आयोग को बेहतर काम करने के लिए बधाई दी। इस प्रक्रिया में फर्जी मतदाताओं को हटाया गया। इस मामले में बिहार पूरे देश को रोशनी दिखाएगा।
उन्होंने कहा कि हम लोगों ने सभी मतदान केंद्रों में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की मांग रखी है। इसके अलावा, हमारी पार्टी ने चुनाव आयोग को सुझाव दिया कि महापर्व छठ में बहुत सारे बाहर रहने वाले लोग भी अपने गांव आते हैं। उनके लिए भी यह सुविधा होगी कि छठ के बाद जितना जल्दी चुनाव कराया जाए।
इधर, एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कहा गया कि सीट बंटवारा सही वक्त पर हो जाएगा। जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि चुनाव आयोग से पार्टी ने मांग रखी है कि छठ में बाहर रहने वाले बहुत सारे लोग भी अपने गांव लौटते हैं, ऐसे में छठ के बाद जितना जल्दी हो उतना अच्छा होगा। बाहर रहने वाले लोग भी मतदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने एसआईआर को लेकर भी चुनाव आयोग को बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ कल यानी 3 अक्टूबर की शाम पटना पहुंचे थे। चुनाव आयोग की टीम लगातार दो दिन यानी शनिवार और रविवार तक बैठक करेगी। माना जा रहा है कि इसके बाद कभी भी बिहार चुनाव की तिथियों की घोषणा की जा सकती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Oct 2025 5:09 PM IST