पीएम मोदी ने 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान में जुटे कर्मियों को दी बधाई

पीएम मोदी ने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान में जुटे कर्मियों को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर के अवसर पर देशभर में शुरू किए गए 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान के अंतर्गत लगाए गए लगभग 18 लाख स्वास्थ्य शिविरों में अब तक 6 करोड़ 50 लाख महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।

नई दिल्‍ली, 4 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर के अवसर पर देशभर में शुरू किए गए 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान के अंतर्गत लगाए गए लगभग 18 लाख स्वास्थ्य शिविरों में अब तक 6 करोड़ 50 लाख महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।

इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन सभी लोगों को बधाई दी, जिन्‍होंने जमीनी स्तर पर काम करके इसे प्रभावशाली और नारी शक्ति के लिए लाभकारी बनाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आधिकारिक सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट में लिखा, 'सराहनीय प्रयास! उन सभी लोगों को बधाई जिन्होंने जमीनी स्तर पर काम करके इसे इतना प्रभावशाली और हमारी नारी शक्ति के लिए लाभकारी बनाया है। यह जीवन को बेहतर बनाने के लिए जनभागीदारी का एक बेहतरीन उदाहरण है।

वहीं, इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस अभियान को ऐतिहासिक बताया है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' का जिक्र करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितंबर को शुरू किया गया दो सप्ताह तक चलने वाला ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान, देशभर में आयोजित लगभग 18 लाख स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से 6 करोड़ 50 लाख महिलाओं की जांच के ऐतिहासिक पड़ाव को पार कर लिया है। यह अभियान 2 अक्टूबर को संपन्न हुआ।

उन्‍होंने पोस्‍ट में आगे लिखा, "यह असाधारण उपलब्धि महिलाओं के स्वास्थ्य को सुदृढ़ परिवारों और समृद्ध समुदायों के केंद्र में रखने के राष्ट्र के सामूहिक संकल्प को दर्शाती है।"

आइए, हम प्रत्येक महिला को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने, नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और एक स्वस्थ, सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित करके इस गति को जारी रखें।

इस अभियान के तहत गुजरात, मुंबई, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में आयोजित इन शिविरों में महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के इस अभियान की जमकर सराहना की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Oct 2025 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story