नोएडा में सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती, प्राधिकरण ने चलाया विशेष अभियान

नोएडा में सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती, प्राधिकरण ने चलाया विशेष अभियान
नोएडा प्राधिकरण ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में बेहतर प्रदर्शन करने और शहर को और अधिक स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के उद्देश्य से एंटी-प्लास्टिक अभियान को तेज कर दिया है। प्राधिकरण ने स्पष्ट कर दिया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा और इसके लिए लगातार अभियान चलाए जाएंगे।

नोएडा, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। नोएडा प्राधिकरण ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में बेहतर प्रदर्शन करने और शहर को और अधिक स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के उद्देश्य से एंटी-प्लास्टिक अभियान को तेज कर दिया है। प्राधिकरण ने स्पष्ट कर दिया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा और इसके लिए लगातार अभियान चलाए जाएंगे।

दरअसल, केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2022 से पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था। इस आदेश को लागू करने और नोएडा को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए प्राधिकरण लगातार जागरूकता अभियान चलाता आ रहा है। इन अभियानों के तहत दुकानदारों और आम नागरिकों को कपड़े के थैले का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाता है। वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आर्थिक दंड भी लगाया जाता है।

इसी क्रम में शनिवार को प्राधिकरण ने सेक्टर-34 स्थित एवरग्रीन मार्केट, ओम डेयरी और अमलतश मार्केट में विशेष एंटी-प्लास्टिक ड्राइव चलाई। यह अभियान इंदु प्रकाश सिंह (जन स्वास्थ्य) एवं गौरव बंसल, परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य) के नेतृत्व में संचालित हुआ। अभियान के दौरान प्राधिकरण की टीम ने दुकानदारों को जागरूक किया और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने की अपील की।

कार्रवाई के दौरान तकरीबन 50 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई। इसके अलावा, जिन दुकानदारों के पास प्लास्टिक पाया गया, उन्हें चेतावनी दी गई कि दोबारा पकड़े जाने पर उन पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर पारूल रौथाण, आईईसी एक्सपर्ट अभिज्ञानम, गाइडेड फॉर्च्यून समिति (एनजीओ) के सदस्य और स्थानीय पुलिस भी मौजूद रहे।

नोएडा प्राधिकरण ने बाजार में मौजूद सभी नागरिकों से अपील की कि जब भी वे खरीदारी के लिए निकलें तो कपड़े का थैला साथ लेकर जाएं। साथ ही, शहर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के इस मिशन में प्राधिकरण का सहयोग करें।

—आईएएनएस

पीकेटी/पीएसके

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Oct 2025 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story