एसआईआर भाजपा के लिए कब्रगाह बनेगी वीरेंद्र सिंह

एसआईआर भाजपा के लिए कब्रगाह बनेगी वीरेंद्र सिंह
समाजवादी पार्टी सांसद वीरेंद्र सिंह ने इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में एसआईआर भाजपा के लिए कब्रगाह साबित होगा।

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी सांसद वीरेंद्र सिंह ने इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में एसआईआर भाजपा के लिए कब्रगाह साबित होगा।

आईएएनएस से बातचीत में सपा सांसद ने राहुल गांधी के विदेशी दौरे और इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा नेताओं के बयानों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं। अगर चिंता करनी है तो अपने कुनबे की करें। राहुल गांधी ने वोट चोरी के मुद्दे पर देश को जगाया है।

संघ को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए बयान पर सपा सांसद ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि अंग्रेजों से पैसा लेकर काम किया गया। अंग्रेजों के निर्देश पर देश में नफरत फैलाई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को न पहले देश ने माफ किया, न अब माफ करेगा।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के 'आई लव मुहम्मद' पर दिए बयान पर सपा सांसद ने कहा कि मैं उनके बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन मेरा दृढ़ विश्वास है कि 'आई लव मोहम्मद और 'आई लव महादेव' कहना कोई अपराध नहीं है। अपने पैगंबर या ईश्वर से प्रेम करना कभी अपराध नहीं होना चाहिए। अगर योगी सरकार इसे अपराध मानती है तो लोगों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप पर प्रतिबंध के मुद्दे पर सपा सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार बच्चों के प्रति बेहद असंवेदनशील है। ये दवाएं 2007 से ही यूपीए सरकार के समय प्रतिबंधित थीं, लेकिन एक राजनीतिक रूप से प्रभावशाली नेता की कंपनी ने इनका उत्पादन और वितरण जारी रखा।

अब दुखद घटनाओं के बाद सरकार दिखावे के लिए प्रतिबंध लगा रही है। कार्रवाई निर्माताओं के खिलाफ होनी चाहिए, न कि छोटे दुकानदारों, डॉक्टरों या कर्मचारियों के खिलाफ, जिन्हें मामले को छिपाने के लिए निशाना बनाया जा रहा है।

उन्होंने गोरखपुर का उदाहरण देते हुए कहा कि नकली दवाओं के कारण बच्चों की मौतें हुईं। सरकार कब संवेदनशील होगी? बच्चों की सेहत के प्रति सरकार को जवाबदेह होना चाहिए।

बरेली में सपा प्रतिनिधिमंडल को रोके जाने पर उन्होंने कहा कि जब-जब सरकार डरती है, पुलिस को आगे करती है। समाजवादियों का पुराना नारा है ‘सच को छिपाया नहीं जा सकता।’ सरकार बहुत कुछ छिपाना चाहती है, इसलिए हमारे प्रतिनिधिमंडल को रोका गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Oct 2025 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story