संघ शताब्दी वर्ष मुजफ्फरनगर में भव्य पथ संचलन, मुस्लिम समुदाय ने बरसाए फूल

संघ शताब्दी वर्ष  मुजफ्फरनगर में भव्य पथ संचलन, मुस्लिम समुदाय ने बरसाए फूल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को भव्य पथ संचलनों का आयोजन किया गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित इन आयोजनों में हजारों की संख्या में स्वयंसेवक अनुशासित ढंग से भाग लेते नजर आए।

मुजफ्फरनगर, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को भव्य पथ संचलनों का आयोजन किया गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित इन आयोजनों में हजारों की संख्या में स्वयंसेवक अनुशासित ढंग से भाग लेते नजर आए।

वसुंधरा कॉलोनी से लेकर अवध विहार ए टू जेड रोड तक निकाले गए पथ संचलन में आरएसएस के सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल हुए। इस आयोजन में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, ब्लॉक प्रमुख सदर अमित कुमार, हरीश अहलावत, भोपाल सिंह और सुघोष आर्य जैसे प्रमुख भाजपा और संघ से जुड़े नेता उपस्थित रहे।

इस दौरान रास्ते में लोगों ने स्वयंसेवकों पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया और उनके प्रति सम्मान प्रकट किया।

इस अवसर पर एक और खास आयोजन रामलीला टीला क्षेत्र में हुआ, जहां भारी संख्या में आरएसएस स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। इस कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि हिंदुस्तानी पसमांदा मंच से जुड़े मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की और राष्ट्रीय एकता व भाईचारे की मिसाल पेश की।

कार्यक्रम का नेतृत्व हिंदुस्तानी पसमांदा मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार और राष्ट्रीय संयोजक शमशाद मीर के दिशा-निर्देश में किया गया।

मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद रिजवान अंसारी ने कहा कि यह आयोजन भारत की गंगा-जमुनी तहजीब और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।

उन्होंने यह भी बताया कि मुजफ्फरनगर ने हमेशा से आपसी सौहार्द की मिसाल कायम की है और आज का यह आयोजन उसी परंपरा का विस्तार है।

मुजफ्फरनगर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते इस संचलन में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने अनुशासित तरीके से भाग लिया। सबसे खास बात रही कि रास्ते भर विभिन्न समुदायों के लोगों ने स्वागत में पुष्प वर्षा की, जिसमें मुस्लिम समुदाय की भागीदारी विशेष रूप से देखने को मिली।

इस कार्यक्रम में मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इदरीस खान, मौलाना सदरी आलम, आमिर मिर्जा, रविश अंसारी, मोहम्मद साजिद सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Oct 2025 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story