यूपी स्कूल प्रबंधक पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवरिया, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक नाबालिग के साथ घिनौने अपराध का खुलासा हुआ है। कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंधी मिल स्थित प्राइवेट स्कूल के प्रबंधक पर एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस इसे पूरी संवेदनशीलता के साथ देख रही है।
पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां एक पिता ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक ने ही इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और पॉक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। नामजद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
इस घटना से स्थानीय समुदाय में आक्रोश है। लोग दोषी के खिलाफ सजा की मांग कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में कमी बरती जा रही है।
पुलिस ने बताया कि अग्रिम विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने कहा, "मामले को गंभीरता से लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच में सभी तथ्यों की गहन पड़ताल की जा रही है।"
जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को पारदर्शी और त्वरित करने का आश्वासन दिया है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस घटना की निंदा की है और मांग की है कि बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के खिलाफ कठोर कानून लागू किए जाएं।
बता दें कि यह घटना स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। अभिभावकों में डर का माहौल है और वे मांग कर रहे हैं कि स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे, कड़ी निगरानी और कर्मचारियों की पृष्ठभूमि जांच जैसे कदम अनिवार्य किए जाएं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Oct 2025 8:27 PM IST