किरेन रिजिजू ने की आरएसएस की तारीफ, कहा- देशसेवा के लिए इससे बेहतर कोई संगठन नहीं

किरेन रिजिजू ने की आरएसएस की तारीफ, कहा- देशसेवा के लिए इससे बेहतर कोई संगठन नहीं
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की जमकर तारीफ की और इसे दुनिया का अनूठा सामाजिक संगठन बताया।

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की जमकर तारीफ की और इसे दुनिया का अनूठा सामाजिक संगठन बताया।

उन्होंने कहा कि आरएसएस के प्रचारक अपना पूरा जीवन देश और समाज की सेवा में समर्पित करते हैं। मैं युवा पीढ़ी से अपील करता हूं कि वे आरएसएस को समझें और इसकी शक्ति को पहचानें। जब लोग इस संगठन को अपनाएंगे, तो भारत निश्चित रूप से वैश्विक महाशक्ति बन जाएगा।

किरेन रिजिजू ने कहा, “जब मैंने आरएसएस को करीब से जाना, तो मुझे लगा कि देशसेवा के लिए इससे बेहतर कोई संगठन नहीं है। जो लोग इसे नहीं जानते, उन्हें इसकी वास्तविकता समझनी चाहिए।”

किरेन रिजिजू ने आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब भारतीय सेना पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करती है, तो कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सबसे पहले सेना पर ही हमला बोलते हैं।

उन्होंने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा, “जब पाकिस्तान झूठ बोलता है, तो हमारी सेना उसका जवाब देती है, लेकिन उससे पहले कांग्रेस और वामपंथी हमारी सेना को निशाना बनाते हैं। इससे ज्यादा शर्मनाक बात क्या हो सकती है?”

किरेन रिजिजू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार का विरोध करते-करते अब देश का विरोध करने लगी है। जो लोग सेना के खिलाफ हैं और पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं, उन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी और उनके लिए सत्ता में आना एक सपना बनकर रह जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग भारत में नेपाल और बांग्लादेश जैसे विद्रोह भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जेन-जी पर दिए बयान की आलोचना करते हुए कहा कि भारत की युवा पीढ़ी समझदार है और उसने राहुल गांधी को तीन बार खारिज किया है।

किरेन रिजिजू ने कहा, “हमारी जेन-जी परिवारवाद के खिलाफ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है। कांग्रेस ने लंबे समय तक देश को लूटा, लेकिन अब युवा पीढ़ी इसके खिलाफ है।”

उन्होंने मोदी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति की प्रशंसा की और कहा कि अगर कोई भ्रष्टाचार करता है, तो प्रधानमंत्री उसे तुरंत बाहर का रास्ता दिखा देंगे।

किरेन रिजिजू ने जोर देकर कहा कि जेनरेशन-जेड का आक्रोश कांग्रेस की नीतियों और परिवारवादी सोच के खिलाफ है। मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे देशहित में मोदी सरकार के साथ मजबूती से खड़े रहें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Oct 2025 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story