झारखंडः खूंटी में शख्स की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी भतीजा फरार

रांची, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड के खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के कोरवा गांव में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 50 वर्षीय गनसा लोहरा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। यह घटना देर रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है। हत्या का आरोप मृतक के ही भतीजे सुगना लोहरा पर लगा है, जो घटना के बाद से फरार है।
घटना की सूचना मिलते ही अड़की थाना प्रभारी प्रवीण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर थाना लाया और पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया। मौके की तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद की है, जिसे उसने लकड़ियों के ढेर में छिपा दिया था।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है, हालांकि हत्या का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।
मृतक के पुत्र ने बताया कि रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच उसे पिता के कमरे से जोर की चीख सुनाई दी थी। भय के कारण वह कमरे से बाहर नहीं निकला, लेकिन जब कुछ देर बाद आवाज बंद हो गई तो उसने पिता के कमरे में जाकर देखा कि उनके माथे से खून बह रहा था और उनकी सांसें थम चुकी थीं। घटना की जानकारी उसने परिजनों और पड़ोसियों को दी।
सुबह करीब साढ़े चार बजे तक ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद बाजारटांड़ में बैठक कर पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि हत्या के पीछे भतीजे सुगना लोहरा का ही हाथ है। खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर वारदात के कारणों का खुलासा किया जाएगा।
--आईएएनएस
एसएनसी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Oct 2025 12:53 PM IST