महर्षि वाल्मीकि के आदर्श विचारों का हमारे समाज और परिवार पर गहरा प्रभाव रहा है पीएम मोदी

महर्षि वाल्मीकि के आदर्श विचारों का हमारे समाज और परिवार पर गहरा प्रभाव रहा है पीएम मोदी
महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सभी देशवासियों को महर्षि वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। प्राचीनकाल से ही हमारे समाज और परिवार पर उनके सात्विक और आदर्श विचारों का गहरा प्रभाव रहा है। सामाजिक समरसता पर आधारित उनके वैचारिक प्रकाशपुंज देशवासियों को सदैव आलोकित करते रहेंगे।“

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मिनट 21 सेकंड का एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि की जयंती है। हम सभी जानते हैं कि महर्षि वाल्मीकि भारतीय संस्कृति के एक मजबूत आधार हैं। उन्होंने हमें भगवान राम की अवतार कथाओं को विस्तार से प्रचारित किया। महर्षि वाल्मीकि ने मानवता को रामायण जैसा ग्रंथ प्रदान किया। रामायण का यह प्रवाह भगवान राम के आदर्शों और मूल्यों से परिपूर्ण है। भगवान राम ने सेवा, समरसता और करुणा के साथ सभी को गले लगाया। यही कारण है कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण में माता शबरी और निषाद राज जैसे पात्रों के साथ भगवान राम की कथा पूर्ण होती है। जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ, तब महर्षि वाल्मीकि और निषाद राज के मंदिर भी बनाए गए।

पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि मेरा आग्रह है कि जब आप अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएं, तो महर्षि वाल्मीकि और निषाद राज के मंदिरों के दर्शन अवश्य करें।

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “रामायण के रचनाकार, आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर नमन। महर्षि वाल्मीकि जी ने रामायण के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। आपकी कालजयी रचना सदैव मानवता, मर्यादा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रहेगी।"

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पोस्ट में लिखा, “महाकाव्य रामायण के रचयिता, आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। उनकी दिव्य शिक्षाएं एवं आदर्श जीवन मूल्य समाज में सदैव न्याय, सद्भाव और मानवता के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे।“

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Oct 2025 9:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story