'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'आप इस धूप में' हुआ रिलीज, दिखी फातिमा-विजय की केमिस्ट्री

मुंबई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। फातिमा सना शेख और विजय वर्मा स्टारर अपकमिंग फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'आप इस धूप' मंगलवार को रिलीज कर दिया गया। मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस स्टेज5 प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है।
मेकर्स ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर गाने की क्लिप शेयर की, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, "सुनिए 'आप इस धूप में' कितनी अच्छी लगती है। गाना 'आप इस धूप में' अब रिलीज हो चुका है।"
इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है, जबकि इसके बोल मशहूर गीतकार गुलजार साहब ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक मेघदीप बोस ने प्रोड्यूस किया है।
गाने में फिल्म के मुख्य कलाकार फातिमा सना शेख और विजय वर्मा नजर आ रहे हैं, जिनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है। इसके अलावा, दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की मौजूदगी गाने को और खास बनाती है। गाना प्रेम कहानी के उस पड़ाव को दर्शाता है, जहां प्यार की शुरुआत होती है। फातिमा और विजय के बीच की नजाकत और रोमांस से भरी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
'गुस्ताख इश्क' मनीष मल्होत्रा की प्रोड्यूस डेब्यू फिल्म है। उन्हें देश में सबसे लोकप्रिय फैशन डिजाइनरों में गिना जाता है। उन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों जैसे काजोल, करीना कपूर, कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण समेत कई एक्ट्रेस के लिए ड्रेस डिजाइन की है। उन्हें कई फैशन पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। अब इस फिल्म के जरिए एक निर्माता के तौर पर किस्मत आजमा रहे हैं।
गाने की रिलीज के बाद फैंस फिल्म के लिए और उत्साहित हो गए हैं। यह गाना प्रेम, भावनाओं और खूबसूरत संगीत का एक बेहतरीन संगम है।
फिल्म 'गुस्ताख इश्क' पुरानी दिल्ली की गलियों और पंजाब के पुराने कोठियों की पृष्ठभूमि में बनी एक प्रेम कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में दर्शकों को प्यार, जुनून और अनकही चाहत की गहराई देखने को मिलेगी।
विभु पुरी द्वारा निर्देशित फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Oct 2025 3:19 PM IST