झारखंड घाटशिला उपचुनाव को लेकर एनडीए दल एकजुट, चुनावी रणनीति पर चर्चा

झारखंड घाटशिला उपचुनाव को लेकर एनडीए दल एकजुट, चुनावी रणनीति पर चर्चा
झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर एनडीए के घटक दलों ने एकजुटता दिखाई है।

रांची, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर एनडीए के घटक दलों ने एकजुटता दिखाई है।

मंगलवार को रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में गठबंधन की बैठक आयोजित हुई, जिसमें आगामी उपचुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने की। बैठक में भाजपा, आजसू, जदयू और लोजपा सहित एनडीए के प्रमुख दलों के नेताओं ने भाग लिया।

इसमें राज्यसभा सांसद और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान और विधायक जनार्दन पासवान उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने यह संकल्प लिया कि घाटशिला उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए साझा अभियान चलाया जाएगा।

मरांडी ने कहा कि यह उपचुनाव भले एक सीट का हो, लेकिन इसका संदेश पूरे झारखंड में जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर मजबूती से काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जनता में गहरा असंतोष है। छह वर्षों से राज्य में लूट, भ्रष्टाचार और कुशासन का माहौल है। जनता अब बदलाव चाहती है और एनडीए को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।

आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि घाटशिला क्षेत्र में कुड़मी और आदिवासी समुदाय के बीच जो मतभेद की स्थिति बन रही है, वह चुनावी समीकरणों को प्रभावित नहीं करेगी। उन्होंने दावा किया कि सभी समुदाय इस बार विकास और सुशासन के पक्ष में एनडीए को समर्थन देंगे।

जदयू अध्यक्ष खीरू महतो और लोजपा नेता वीरेंद्र प्रधान ने भी कहा कि गठबंधन दल एक मंच से जनता के बीच जाकर राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करेंगे। बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, जनसंपर्क अभियान चलाने और प्रचार रणनीति तय करने पर सहमति बनी। बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि एनडीए की साझा रैलियां आयोजित की जाएंगी, जिसमें केंद्रीय नेताओं की भी भागीदारी होगी, ताकि गठबंधन का संदेश हर मतदाता तक पहुंचे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Oct 2025 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story