बिहार में फिर से आ रही एनडीए की सरकार विधायक युद्धवीर सेठी

श्रीनगर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा विधायक युद्धवीर सेठी ने ‘आईएएनएस मैटराइज सर्वे’ को लेकर कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर से एनडीए को वापस लाने का फैसला कर लिया है।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बिहार में एनडीए की स्थिति मजबूत है। दूर-दूर तक कोई भी एनडीए से मुकाबला करने की स्थिति में नहीं है। मुझे पूरा भरोसा है कि आगामी दिनों में बिहार की जनता एनडीए को ही चुनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि राजद हमेशा से भ्रष्टाचार के केंद्र में रही। इन लोगों ने कभी-भी जनता के हितों को तवज्जो नहीं दी। यह लोग हमेशा से ही भ्रष्टाचार को प्राथमिकता देते आए हैं। इसी का नतीजा है कि जनता ने एनडीए को चुनने का फैसला किया और इस बार फिर से बिहार की जनता एनडीए को चुनने जा रही है। बिहार की राजनीतिक स्थिति पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में है। बिहार के चुनावी दंगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की जीत होगी। मेरा लालू प्रसाद यादव को यही सुझाव है कि वो पहले अपने दोनों बेटों के बीच की लड़ाई खत्म करें। इसके बाद ही किसी भी विषय पर कोई सुझाव दें।
उन्होंने महबूबा मुफ्ती के बयान को उनके डर का प्रतीक बताया और कहा कि हम लोग उस सिद्धांत के आधार पर काम कर रहे हैं, जिसमें यह साफ कहा गया है कि हम किसी के भी सामने नहीं झुकेंगे। जब महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की सीएम थीं, तब वहां की स्थिति कैसी थी और आज वहां की स्थिति कैसी है? मुझे लगता है कि इस बारे में किसी को भी कुछ बताने की जरूरत नहीं है। आज जम्मू-कश्मीर ‘टेररिज्म से टूरिज्म’ की ओर अग्रसर हो रहा है। आज लोगों के हाथों में बैट है।
उन्होंने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार को गलत बताया। उन्होंने कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति ने सीजेआई के खिलाफ ऐसी हरकत की है, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश को जिस तरह से संभाल कर रखा, उसकी तारीफ की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को भी कड़ा सबक सिखाते हुए उसे घुटने पर ला दिया। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को भी कड़ा सबक सिखा दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Oct 2025 7:11 PM IST