सिख राजनीति को मजबूत करने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत ज्ञानी हरप्रीत सिंह

सिख राजनीति को मजबूत करने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत ज्ञानी हरप्रीत सिंह
शिरोमणि अकाली दल पुनर-सुरजीत पार्टी के प्रधान ज्ञानी हरप्रीत सिंह मंगलवार को अमृतसर स्थित गुरुद्वारा बुर्ज अकाली फूला सिंह में संगत से मिलने पहुंचे।

अमृतसर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। शिरोमणि अकाली दल पुनर-सुरजीत पार्टी के प्रधान ज्ञानी हरप्रीत सिंह मंगलवार को अमृतसर स्थित गुरुद्वारा बुर्ज अकाली फूला सिंह में संगत से मिलने पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सिख राजनीति को मजबूत करने के लिए अब युवाओं और बुद्धिजीवियों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि एक “गुप्त साजिश” के तहत सिख युवाओं को राजनीति से दूर किया गया है, लेकिन अब समय आ गया है कि यह वर्ग फिर से सियासत में सक्रिय भूमिका निभाए।

उन्होंने सभी सिख संगतों को धन श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी और बताया कि पार्टी की वर्किंग कमेटी के 56 सदस्य श्री हरमंदिर साहिब में हाजिरी भरने और अरदास करने पहुंचे थे। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है, जिसमें आने वाले समय में अकाली दल का पूरा राजनीतिक और सामाजिक एजेंडा स्पष्ट किया जाएगा।

उन्होंने पंजाब की आर्थिक स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि अप्रैल से अगस्त 2025 तक पंजाब सरकार ने 13,326 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है, जिससे कुल कर्ज अब लगभग 3.75 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि यह कैसी राजनीति है, जो पंजाब की आने वाली पीढ़ियों को कर्ज में धकेल रही है।

बेअदबी मामलों और मौड़ बम धमाके के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर उन्होंने मौजूदा सरकारों की नाकामी पर सवाल उठाए। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि जिन नेताओं ने 24 घंटे में दोषियों को पकड़ने का वादा किया था, वे आज भी चुप हैं।

उन्होंने बताया कि सिख स्टूडेंट फेडरेशन को फिर से मजबूत किया जाएगा, क्योंकि यही संगठन पहले अकाली राजनीति की रीढ़ रहा है। इसके लिए छह सदस्यीय कमेटी गठित की गई है जो जमीनी स्तर पर रिपोर्ट तैयार करेगी।

बाढ़ प्रभावित इलाकों की सहायता के लिए उन्होंने 1 लाख लीटर डीजल देने का ऐलान किया है और गुरुद्वारों के ग्रंथी सिंहों को 5000 रुपये प्रति माह छह महीने तक सहायता देने की बात कही।

अंत में ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि अकाल पुरख के आशीर्वाद से शिरोमणि अकाली दल पुनर-सुरजीत पंजाब की राजनीति में नई सोच और नई शुरुआत लेकर आएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Oct 2025 9:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story