कानूनी पचड़े में फंसे भोजपुरी स्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे, मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज

बिहार, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। भोजपुरी की आइकॉनिक जोड़ी निरहुआ और आम्रपाली दुबे फैंस की पहली पसंद हैं। उन्हें देखने के लिए सड़कों पर फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती है, लेकिन इसी भीड़ और जाम की वजह से निरहुआ और आम्रपाली दोनों ही कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं।
दोनों स्टार्स के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में मामला दर्ज हो गया है। ये मामला अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज कराया है।
अधिवक्ता सुधीर कुमार का कहना है कि निरहुआ और आम्रपाली की वजह से सड़क पर जाम लगा और जाम में एंबुलेंस भी फंस गई। आईएएनएस से बातचीत में अधिवक्ता ने कहा, "मुजफ्फरपुर कोर्ट में हमने भोजपुरी स्टार निरहुआ और आम्रपाली, मुजफ्फरपुर के एसडीओ तुषार कुमार और चित्रलेखा शॉपिंग मॉल के मालिक पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है। कुल पांच लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज कराया है।"
उन्होंने आगे कहा कि 4 अक्टूबर को कलमबाग चौक जाम कर दिया गया, जिसमें एक एंबुलेंस लंबे समय तक फंसी रही और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले की अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी। वकील ने एक्टर विजय की रैली में हुई भगदड़ का हवाला भी दिया। उन्होंने कहा कि स्टार्स को देखने आई भीड़ में ही हादसे होते हैं और आम जनता को झेलना पड़ता है।
इससे पहले साउथ एक्टर विजय की रैली में भगदड़ की वजह से लगभग 41 लोगों ने अपनी जान गंवाई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। एक्टर को देखने के लिए हजारों की भीड़ जुट गई।
पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि मैदान में 3 से 4 हजार लोगों के आने का इंतजाम किया गया था, लेकिन वहां लगभग तीस हजार लोग पहुंच गए। इतना ही नहीं, रैली में एक्टर को दोपहर 12 से लेकर 3 बजे तक आना था, लेकिन एक्टर खुद रैली में 7 बजे पहुंचे और भाषण दिया, लेकिन तभी अफवाह फैली कि रैली में एक बच्ची लापता हो गई है। एक्टर ने तुरंत अपने कर्मचारियों से बच्ची को ढूंढने के लिए कहा, लेकिन तभी अचानक भगदड़ मच गई।
अब एक्टर विजय खुद पीड़ित परिवारों से बात कर रहे हैं और जान गंवाने वाले परिवारों को मुआवजा भी दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने 4 से 5 परिवारों से वीडियो कॉल के जरिए बात की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Oct 2025 5:53 PM IST