भुवनेश्वर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आईएएनएस-मैटराइज सर्वे को लेकर भाजपा सांसद बलभद्र माझी ने जताई खुशी

भुवनेश्वर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आईएएनएस-मैटराइज द्वारा जारी सर्वे को लेकर भाजपा सांसद बलभद्र माझी ने इसकी प्रशंसा की है। सर्वे परिणामों को एनडीए की विकास-केंद्रित सरकार पर जनता के भरोसे का प्रतीक बताया है।
बलभद्र माझी ने कहा, "आईएएनएस-मैटराइज सर्वे जो बिहार में एनडीए की बढ़त दिखा रहा है, वह पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य के विकास में योगदान का परिणाम है। पिछले 11 सालों से पीएम मोदी पूरी निष्ठा के साथ देश की सेवा कर रहे हैं। भाजपा और जदयू की जोड़ी ने समावेशी विकास के लिए काम किया है और जनता इसका फर्क साफ देख रही है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन पर बोलते हुए माझी ने कहा, "गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक उनका सफर निस्वार्थ समर्पण और कड़ी मेहनत का उदाहरण है। इन वर्षों में उनका राजनीतिक जीवन स्वच्छ और देश के प्रति समर्पित रहा है। उन्हें विश्व स्तर पर जो सम्मान मिला है, वह बेजोड़ है। हम दुआ करते हैं कि वे इसी जोश और निष्ठा से देश की सेवा करते रहें।"
राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर निशाना साधते हुए मझी ने कहा, "जब पूरे देश में बिहार चुनाव की राजनीति गरमाई हुई है, तब राहुल गांधी पेरू और मलेशिया की सैर कर रहे हैं। भारत की जनता उन्हें गंभीरता से नहीं लेती क्योंकि वे खुद राजनीति को गंभीरता से नहीं लेते। वे देश के लोगों के साथ खड़े होने की बजाय विदेशों में आराम फरमाना पसंद करते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी अक्सर विदेशी धरती पर भारत की आलोचना करते हैं, जो उनकी देशभक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान की कमी दिखाता है। उनके लिए राजनीति सेवा का काम नहीं बल्कि एक खेल है। भारत की जनता इसे अच्छी तरह समझती है और फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताएगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Oct 2025 7:56 PM IST