ओडिशा के राउरकेला में जमीन विवाद में पति-पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ओडिशा के राउरकेला में जमीन विवाद में पति-पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
ओडिशा के राउरकेला के बिसरा थाना अंतर्गत तिरुबेड़ा गांव में सोमवार रात पति-पत्नी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

राउरकेला, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। ओडिशा के राउरकेला के बिसरा थाना अंतर्गत तिरुबेड़ा गांव में सोमवार रात पति-पत्नी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मृतकों की पहचान अनेम मुंडा और उनकी पत्नी के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक दंपत्ति की हत्या उनके छोटे भाई नामदेन मुंडा ने की है।

डीएसपी अमरेंद्र सन्ढ ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि बिसरा थाने में जोनल मुंडा नामक व्यक्ति ने दोहरी हत्या की सूचना दी थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दो शवों को बरामद किया। शुरूआती जांच में पाया गया कि यह हत्या पारिवारिक जमीन के विवाद को लेकर की गई है।

उन्होंने बताया कि घटना के समय पति-पत्नी सो रहे थे, तभी आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दोनों की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार को जब्त कर लिया है और आरोपी नामदेन मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

डीएसपी ने बताया कि आसपास रहने वालों से पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि विवाद कितने दिनों से चल रहा था। आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।

वहीं, ओडिशा के गंजम जिले के ब्रह्मपुर में वरिष्ठ वकील और ओडिशा राज्य बार काउंसिल के सदस्य पिताबास पांडा की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पांडा भाजपा के प्रमुख नेता भी थे और स्थानीय स्तर पर सक्रियता के कारण काफी चर्चित थे।

यह घटना सोमवार देर रात ब्रह्मनगर इलाके में तब घटी थी, जब पांडा अपने घर लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे पांडा अपनी कार से घर की ओर आ रहे थे।

इस दौरान अचानक दो बाइक सवार संदिग्ध उनके पास पहुंचे और नजदीक से गोली मार दी। गोली लगते ही पांडा कार से बाहर गिर पड़े। हमलावर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Oct 2025 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story