बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनना तय मदन राठौड़

जयपुर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। राज्य में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराया जाना है। इसके साथ ही राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है।
इस बीच राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र भी नहीं बचा है। कांग्रेस में एक परिवार की तरफ से उम्मीदवार तय होते हैं, लेकिन भाजपा में एक पारदर्शी चयन प्रक्रिया है, उसी से उम्मीदवार तय किया जाता है। अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कंवरलाल मीणा के परिवार से उम्मीदवार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे यहां एक प्रक्रिया है। उम्मीदवारी के लिए एक सर्वे होता है। हम जनभावनाओं का आदर करते हैं और जनता की भावनाओं के अनुरूप ही उम्मीदवार उतारते हैं। सर्वे में जिसका नाम आएगा, उसको टिकट दिया जाएगा।
वसुंधरा राजे के नाम पर उन्होंने कहा कि वह हमारी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। यह बात सही है कि अंता सीट पर हम लगातार जीतते आए हैं। उसमें वसुंधरा राजे सिंधिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हम उनकी मदद लेंगे।
बिहार चुनाव पर उन्होंने कहा कि हम विकास का मुद्दा लेकर जनता के बीच जाएंगे। पहले घोटाले हुआ करते थे। समाचार पत्र घोटालों की खबरों से भरे रहते थे। न्यूज चैनल की सुर्खियों में भी हमेशा घोटाले रहते थे। लेकिन हमने प्रदेश को एक साफ-स्वच्छ सरकार दी है। कहीं कोई घोटाला नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनना तय है।
वहीं, खगड़िया सीट से लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि बिहार में दो चरण में चुनाव की घोषणा हो गई है। सीट शेयरिंग पर उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष एनडीए के सभी बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे और जो उनका निर्णय होगा, हमारे लिए वह मान्य होगा।
--आईएएएस
एमएस/डीएससी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Oct 2025 8:29 PM IST