बिहार तेजस्वी यादव से मिले भाकपा महासचिव डी राजा, कहा- महागठबंधन की जीत होगी

बिहार तेजस्वी यादव से मिले भाकपा महासचिव डी राजा, कहा- महागठबंधन की जीत होगी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा मंगलवार को पटना पहुंचे और सीट बंटवारे को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ बैठक की। इस दौरान पार्टी ने तेजस्वी यादव को 24 सीटों की सूची सौंपते हुए सम्मानजनक सीट देने की मांग की है।

पटना, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा मंगलवार को पटना पहुंचे और सीट बंटवारे को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ बैठक की। इस दौरान पार्टी ने तेजस्वी यादव को 24 सीटों की सूची सौंपते हुए सम्मानजनक सीट देने की मांग की है।

बैठक में भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा के साथ राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय, राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार और राष्ट्रीय परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह मौजूद रहे।

पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाकपा महासचिव ने कहा, "महागठबंधन में मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर कोई समस्या नहीं है। बिहार चुनाव में महागठबंधन की जीत होगी और तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री होंगे। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है, लेकिन मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया को लेकर गंभीर चिंताएं बनी हुई हैं।"

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर सवाल उठाए गए थे और सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद ही आधार और अन्य दस्तावेजों को पंजीकरण के लिए अनुमति दी गई थी। फिर भी, कई पात्र मतदाता, विशेष रूप से हाशिए पर पड़े समुदायों और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोग वंचित हैं। यह चुनाव आयोग का संवैधानिक कर्तव्य है कि वह यह सुनिश्चित करे कि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मताधिकार से वंचित करना जनादेश का अपमान और उपहास होगा।

भाकपा महासचिव ने सर्वोच्च न्यायालय के अंदर भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने की घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह घटना न्यायपालिका की गरिमा पर सीधा हमला है। यह केवल एक न्यायाधीश पर हमला नहीं है, बल्कि पूरी न्यायपालिका और भारत के संविधान पर हमला है। समाज में न्याय की रक्षा के लिए इस मानसिकता को उजागर कर अलग-थलग और परास्त किया जाना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Oct 2025 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story