इंग्लैंड की पांच महिला बल्लेबाज, जिनके नाम वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक रन

इंग्लैंड की पांच महिला बल्लेबाज, जिनके नाम वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक रन
महिला विश्व कप-2025 के आठवें मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की। इंग्लैंड की जीत में हीथर नाइट का अहम योगदान रहा, जिन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ नाइट वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली चौथी महिला बल्लेबाज बन गईं।

गुवाहाटी, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। महिला विश्व कप-2025 के आठवें मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की। इंग्लैंड की जीत में हीथर नाइट का अहम योगदान रहा, जिन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ नाइट वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली चौथी महिला बल्लेबाज बन गईं।

हीथर नाइट ने बांग्लादेश के विरुद्ध 111 गेंदों में 1 छक्के और 8 चौकों के साथ नाबाद 79 रन बनाते हुए यह मुकाम हासिल किया है। आइए, इस लिस्ट में शामिल टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।

चार्लोट एडवर्ड्स : यह महिला बल्लेबाज इस लिस्ट में शीर्ष पायदान पर हैं, जिन्होंने 191 वनडे मुकाबलों में 38.17 की औसत के साथ 5,992 रन अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 46 अर्धशतक जमाए। साल 1997 में वनडे करियर की शुरुआत करने वाली एडवर्ड्स ने साल 2016 में अंतिम एकदिवसीय मैच खेला।

टैमी ब्यूमोंट : इंग्लैंड की यह महिला क्रिकेटर लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 134 वनडे मुकाबलों की 124 पारियों में 41.09 की औसत के साथ 4,562 रन अपने नाम किए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 23 अर्धशतक निकले।

नेट साइवर-ब्रंट : 123 वनडे मुकाबलों की 109 पारियों में 46.33 की औसत के साथ 4,124 रन बनाने वाली नेट साइवर-ब्रंट लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। नतालिया ने अपने वनडे करियर में 9 शतक और 25 अर्धशतक जमाए हैं।

हीथर नाइट : इंग्लैंड की इस महिला बल्लेबाज ने अब तक अपने वनडे करियर में 151 मैच खेले, जिसकी 143 पारियों में 35.79 की औसत के साथ 4,116 रन बनाए। हीथर अपने वनडे करियर में 2 शतक और 27 अर्धशतक लगा चुकी हैं।

क्लेयर टेलर : साल 1998 से 2011 के बीच 126 वनडे मुकाबलों में 40.20 के साथ 4,101 रन बनाने वाली टेलर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने अब तक 8 शतक और 23 अर्धशतक जमाए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Oct 2025 8:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story