एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर ‘ऑल इज वेल‘ राजीव रंजन

पटना, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। कहा जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान नाराज हैं। इस पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता राजीव रंजन ने कहा कि सीट शेयरिंग में हर दल की अपनी अपेक्षाएं होती हैं। एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं है और इसमें कोई असमंजस नहीं है।
जदयू नेता राजीव रंजन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बहुत जल्द सीट बंटवारे की आधिकारिक घोषणा हो जाएगी। यह स्पष्ट है कि किस पार्टी को कितनी और कौन सी सीटें मिलेंगी। बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को प्रचंड जनादेश देने को तैयार है। सभी दल नीतीश कुमार को अपना अभिभावक मानते हैं।
बिहार चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री पर जदयू नेता ने कहा कि बिहार में कई दल चुनाव लड़ते हैं। सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन यह जनता तय करेगी कि किसे क्या मिलेगा। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाएगी और महागठबंधन को पीछे छोड़ देगी।
महागठबंधन में सीएम फेस पर चल रही खींचतान पर जदयू नेता ने कहा कि कांग्रेस को पता है कि उनकी सरकार बनने वाली नहीं है। वीआईपी और अन्य दल बड़ी संख्या में सीटों की मांग कर रहे हैं, जो महागठबंधन पर असर डालेगा। इसका असर चुनावी नतीजों पर देखने को मिलेगा।
पीएम मोदी के राजनीतिक करियर के 24 साल पूरे होने पर उन्होंने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी के कर्मयोगी जीवन के शानदार 24 वर्ष हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने 'गुजरात मॉडल' को देश के सामने पेश किया और औद्योगीकरण की मिसाल कायम की। पिछले 11 वर्षों में उन्होंने देश का कायाकल्प किया।
उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। भारतीय कूटनीति ने विश्व स्तर पर अपनी धाक जमाई है। उद्योग-धंधे, खेती-किसानी और किसानों की माली हालत में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। वैश्विक चुनौतियों के बीच रूस, अमेरिका, चीन, ब्राजील जैसे देशों के साथ भारत के रिश्तों की गर्माहट बनाए रखना एक मिसाल है। हमारी शुभकामनाएं हैं कि पीएम मोदी अगले 25 वर्षों तक भारत का मार्गदर्शन करते रहें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Oct 2025 5:42 PM IST