आवेज दरबार और नगमा मिराजकर ने 'बिग बॉस’ कंटेस्टेंट तान्या मित्तल पर कसा तंज

मुंबई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। कंटेंट क्रिएटर आवेज दरबार और नगमा मिराजकर को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। यहां उन्होंने मीडिया के लिए फोटो खिंचवाते हुए 'बिग बॉस’ कंटेस्टेंट तान्या मित्तल पर तंज कसे।
दरअसल, ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने बिग बॉस हाउस में यह दावा किया था कि वह सिर्फ बकलवा खाने के लिए दुबई और ताजमहल के सामने कॉफी पीने के लिए आगरा जाती थीं। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसके बाद कुछ लोगों ने तान्या मित्तल को खूब ट्रोल किया था।
हाल ही में बिग बॉस हाउस से बाहर हुए आवेज दरबार ने तान्या की इसी बात पर तंज कसा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में आवेज दरबार मीडिया से कहते हैं, "हम बकलवा खाकर आ रहे हैं," जिस पर नगमा जोर से हंस पड़ती हैं। फिर उन्होंने एक डब्बा खोलकर फोटोग्राफर्स को तुर्की मिठाई देने से पहले कहा, "आप लोगों के लिए भी बकलवा लाए हैं, चाहिए क्या?"
आवेज दरबार के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि आवेज ने इसके जरिए तान्या मित्तल को रोस्ट किया है, यानी उनका मजाक उड़ाया है।
बता दें कि आवेज दरबार मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के छोटे बेटे हैं। वो हाल ही में बिग बॉस हाउस में गए थे। बतौर कंटेस्टेंट उनका सफर यहां पर बहुत छोटा रहा। उन्हें जल्द ही नॉमिनेट होकर घर से बाहर निकलना पड़ा।
आवेज दरबार एक लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर, डांसर और कोरियोग्राफर हैं, जो अपने वायरल डांस वीडियो के लिए जाने जाते हैं। उनकी मंगेतर नगमा मिराजकर भी एक जानी-मानी डांसर हैं। इस जोड़े के सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर्स हैं। ‘बिग बॉस 19’ शो में ही आवेज दरबार ने नगमा को प्रपोज किया था। बहुत जल्द दोनों शादी करने वाले हैं।
शो की बात करें तो इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, उनमें अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, जीशान कादरी, नीलम गिरी, प्रणित मोरे और बसीर अली के नाम शामिल हैं। इस समय इन सभी पर वोटिंग के आधार पर घर से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
यह शो कलर्स चैनल पर और जियो हॉटस्टार ऐप पर रोजाना प्रसारित होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Oct 2025 4:58 PM IST