अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात से सपा को लाभ आरके चौधरी

लखनऊ, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आरके चौधरी ने पार्टी मुखिया अखिलेश यादव और वरिष्ठ नेता आजम खान की हालिया मुलाकात का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात से समाजवादी पार्टी को बड़ा लाभ होगा।
आईएएनएस से बातचीत में सपा सांसद ने कहा कि लोग इस मुलाकात की सराहना कर रहे हैं। आजम खान ने पार्टी को मजबूत बनाया और चलाया है। अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात एक बड़ी बात है। इससे समाजवादी पार्टी को निश्चित रूप से फायदा मिलेगा।
बसपा प्रमुख मायावती द्वारा भाजपा की प्रशंसा किए जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा आरएसएस के अधीन चलने वाली पार्टी है। आरएसएस एक ऐसा संगठन है, जो बीआर अंबेडकर के संविधान को अपना नहीं मानता। मायावती को समझना चाहिए कि भाजपा किस दिशा में जा रही है। भाजपा ने जो पहले किया, वही वह फिर से करेगी।
अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर मायावती के बयानों पर सपा सांसद ने कहा कि मायावती हमारी नेता नहीं हैं, लेकिन मैं उनका सम्मान करता हूं, पहले भी करता था, आज भी करता हूं। लेकिन, हमारे नेता के बारे में कमेंट करने से उन्हें लाभ नहीं होगा। सीधा फॉर्मूला है कि कांशीराम ने नारा लगाया था, जो बहुजन की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा। अब नारा हो गया, जो पीडीए की बात करेगा, वो देश पर राज करेगा।
कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्होंने कहा कि वे देश के ऐसे महान नेता थे, जिन्होंने दबे-कुचले और कमजोर लोगों में नई ताकत का संचार किया।
उन्होंने कहा कि मैं उनके साथ रहा हूं। जब मैं राजनीति के बारे में ज्यादा नहीं जानता था, तब से उनका साथी हूं। आज इस पावन मौके पर उनकी स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित करने आया हूं। उन्होंने कहा कि जिले से बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। उन्होंने संकल्प लिया कि हम उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने का प्रयास करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Oct 2025 5:02 PM IST