मोहिबुल्लाह नदवी और आजम खान के बीच नहीं है कोई कटुता सपा प्रवक्ता आशुतोष वर्मा

लखनऊ, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी और वरिष्ठ नेता आजम खान के बीच खींचतान पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मोहिबुल्लाह नदवी रामपुर से चुने हुए सांसद हैं और आजम खान रामपुर में समाजवादी पार्टी की विचारधारा के ध्वजवाहक हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मोहिबुल्लाह नदवी और आजम खान के बीच कोई कटुता नहीं है। उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी आजम खान के घर से लेकर मोहिबुल्लाह नदवी के संसदीय दफ्तर तक एकजुट है। हम फिर से वहां साइकिल का निशान आगे बढ़ाकर जीतेंगे।"
आशुतोष वर्मा का यह बयान उस समय आया है, जब अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात के बाद रामपुर में समाजवादी पार्टी की अंदरूनी कलह ने जोर पकड़ा है। अखिलेश यादव के दौरे के बीच अपने ही संसदीय क्षेत्र में कथित तौर पर रोके जाने पर रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी नाराज बताए जा रहे हैं।
मोहिबुल्लाह नदवी ने एक बयान में कहा कि उन्हें रामपुर आने से कोई नहीं रोक सकता है। उनका यह इशारा आजम खान की तरफ था। नदवी ने यह भी कहा है कि उनकी सात पुश्तों की कब्रें रामपुर में हैं, जबकि आजम खान के दादा बिजनौर से आए थे।
इसी बीच, सपा प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने एसआईआर मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एसआईआर के नाम पर चुनाव आयोग अगर भाजपा की भाषा बोलता है तो यह खतरनाक है। उन्होंने कहा, "हमने संवैधानिक तरीके से सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी है। आधार कार्ड को मान्य प्रमाण पत्र बनाया है तो यह 'इंडिया' अलायंस की मेहनत है।"
आशुतोष वर्मा ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है। यह देश सबका है और सभी मिलकर इसे आगे बढ़ाएंगे।
बिहार में 'इंडिया' गठबंधन के बीच सीट बंटवारे पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि गठबंधन में किसी तरह की समस्या नहीं है। उम्मीदवारों की लिस्ट लगभग तैयार है। दो चरण में चुनाव हैं और इसी हफ्ते पहले चरण के उम्मीदवारों की घोषणा होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Oct 2025 12:52 PM IST