सीट शेयरिंग का फॉर्मूला एक-दो दिनों में निकल जाएगा दिलीप जायसवाल

पटना, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान सीटों को लेकर नाराज चल रहे हैं। बिहार भाजपा चीफ दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए में किसी तरह से कोई परेशानी नहीं है, सभी एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। सीट बंटवारे को लेकर जारी सस्पेंस एक-दो दिनों में खत्म हो जाएगा।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए में सब कुछ तय हो चुका है और जल्द ही सीटों तथा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।
उन्होंने गठबंधन की एकजुटता पर भरोसा जताते हुए कहा कि कोई मुद्दा बाकी नहीं बचा है। एक-दो दिन में सीटों की घोषणा कर दी जाएगी। मैं पहले ही कह चुका हूं कि एनडीए ने पूरी एकजुटता के साथ चुनाव की शुरुआत की है। तीन दिनों तक चुनाव समिति की बैठकें हुईं, जहां 'ऑल इज वेल' का माहौल रहा। सभी को आश्चर्य होगा कि हमारी कितनी मजबूत तैयारी है।
उन्होंने एनडीए के पांच घटक दलों को 'पांच पांडव' बताते हुए कहा कि हमारे गठबंधन के पांच पांडव पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर रहे हैं।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के 'हर घर नौकरी' देने के वादे पर दिलीप जायसवाल ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि वह अपनी नौकरी ले लें। बिहार की जनता ऐसे खोखले वादों पर भ्रमित नहीं होगी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा एसआईआर का विरोध जताए जाने पर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एसआईआर का समर्थन किया है। हम बिहार के हैं, बिहार के मतदाता हैं। बिना किसी रुकावट के एसआईआर पूरी हुई। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार घूमे, लेकिन उनके दावों की हवा निकल गई। बिहार में एक भी मतदाता को कोई दिक्कत नहीं हुई। यह प्रक्रिया पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी थी। उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाता एसआईआर प्रक्रिया के साथ खुश हैं।
बिहार भाजपा चीफ ने भाजपा कार्यकर्ताओं का जिक्र करते हुए कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में हमारे कार्यकर्ता ही अभियान की रीढ़ हैं, वही सशक्त कड़ी जो जनता के विश्वास को हमारे संकल्पों से जोड़ती है। कार्यकर्ता का परिश्रम ही विजय की आधारशिला है और उनकी निष्ठा ही संगठन की सबसे बड़ी पूंजी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Oct 2025 12:58 PM IST