बिहार से एनडीए सरकार की विदाई तय, जनता ने मन बना लिया है सुरेंद्र राजपूत

बिहार से एनडीए सरकार की विदाई तय, जनता ने मन बना लिया है सुरेंद्र राजपूत
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो चुकी है, लेकिन एनडीए और इंडी गठबंधन की ओर से उम्मीदवारों की सूची अभी तक जारी नहीं की गई है। एनडीए नेताओं का कहना है कि अगले एक-दो दिनों में उम्मीदवारों के नाम स्पष्ट हो जाएंगे। वहीं, कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने दावा किया कि सभी चीजें अंतिम रूप ले चुकी हैं।

लखनऊ, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो चुकी है, लेकिन एनडीए और इंडी गठबंधन की ओर से उम्मीदवारों की सूची अभी तक जारी नहीं की गई है। एनडीए नेताओं का कहना है कि अगले एक-दो दिनों में उम्मीदवारों के नाम स्पष्ट हो जाएंगे। वहीं, कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने दावा किया कि सभी चीजें अंतिम रूप ले चुकी हैं।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि शुक्रवार दोपहर 3 बजे हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें वरिष्ठ नेता उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे। एनडीए पर तंज कसते हुए उन्होंने एनडीए को बिखरा हुआ कुनबा और भ्रष्टाचार का तंत्र बताया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार की जनता की सेवा नहीं करना चाहती। एनडीए लुटेरों की सरकार है और सभी इसमें हिस्सा चाहते हैं।

कांग्रेस नेता ने जनसुराज पार्टी को तकनीकी जमात और व्यापारी प्रकार का राजनीतिक संगठन बताते हुए कहा कि यह जल्द ही बिखर जाएगी। उन्होंने कहा कि जनसुराज पार्टी मार्केटिंग करने वालों का गठजोड़ है, जिस पर अधिक टिप्पणी की आवश्यकता नहीं है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य दर्जे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट संवैधानिक फैसला लेगा और जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होगा। केंद्र सरकार ने वादा किया था, लेकिन वे अपने वादों से मुकरते हैं। उनका अड़ियल रवैया सुप्रीम कोर्ट तक मामला ले गया, फिर भी हमें उम्मीद है कि मोदी सरकार सहमति दिखाएगी।

वारिस पठान और नितेश राणे के बीच बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि दोनों एक-दूसरे की मदद के लिए विरोधी बयान देते हैं। एक हिंदुओं को, तो दूसरा मुसलमानों को लुभाने की कोशिश करता है। दोनों हिंदू-मुस्लिम भावनाओं का व्यापार करते हैं।

एसआईआर को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध पर कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन किसी भी वैध मतदाता का नाम नहीं कटने देगा। राहुल गांधी के नेतृत्व में हम दलित, आदिवासी, पिछड़े, नौजवान, महिला और किसान के वोट की रक्षा करेंगे। चुनाव आयोग को अपनी सीमा में रहना चाहिए। भाजपा और चुनाव आयोग को चिंगारी का खेल बंद करना होगा।

टीवीके के संस्थापक विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर कांग्रेस नेता राजपूत ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का स्वागत करते हैं। जो भी फैसला आएगा, सरकार उसका पालन करेगी और कमियों को दूर करने का काम किया गया है।

मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता ने उन्हें समाजवाद का पुरोधा बताते हुए नमन किया और कहा कि अखिलेश यादव उनके विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं।

वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मायावती की रैली में भाजपा की तारीफ दिखाती है कि उन्होंने बहुजन मिशन को भाजपा के हाथों बेच दिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Oct 2025 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story