हरियाणा आईपीएस सुसाइड केस अरुण चतुर्वेदी की कांग्रेस को नसीहत, कहा- राजनीति करना सही नहीं

जयपुर, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने हाल ही में आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान हरियाणा की घटना को बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन हरियाणा की सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस हर घटना के पीछे राजनीति ढूंढती है, जबकि सरकार अपने काम और जांच प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए मामले को निपटा रही है। उनका कहना है कि इस तरह की राजनीति, खासकर जाति और धर्म के आधार पर, देश को बांटने वाली होती है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के 'एक्स' पोस्ट और टीका राम जूली के बयान के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा जाति और धर्म के नाम पर एजेंडा चलाती रही है।
उन्होंने हरियाणा सरकार की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि सख्त कदम उठाकर सरकार ने एक संदेश दे दिया कि कानून सबके लिए समान है। उनका कहना है कि हर मामले में राजनीति करना उचित नहीं होता, बल्कि इसे सामाजिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए।
इसके अलावा, उन्होंने राजस्थान में धर्मांतरण कानून को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि अब राजस्थान में देश का सबसे सख्त धर्मांतरण कानून लागू हो चुका है। इसके तहत धर्मांतरण करने वाले पर सिर्फ जुर्माना और सजा नहीं होगी, बल्कि मकान पर बुलडोजर भी चलेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी चतुर्वेदी ने अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि लालू राज और उनके समय का चारा घोटाला सबके सामने है और जनता ऐसे लोगों को फिर सत्ता में नहीं आने देगी।
उन्होंने एनडीए सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार बनना तय है। साथ ही उन्होंने बताया कि राजस्थान से कई लोग बिहार चुनाव में प्रचार और जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और आने वाले समय में वे पार्टी के प्रचार और संगठनात्मक कामों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Oct 2025 3:54 PM IST