दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री ने एलएनजेपी अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- 'आप' की अफवाहों पर ध्यान न दें

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह एलएनजेपी अस्पताल की जमीनी हकीकत जानने के लिए निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौजूद कर्मचारियों से बातचीत की।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हाल ही में अस्पताल को लेकर जो अफवाहें उड़ाई जा रही थीं, वे पूरी तरह से गलत और झूठ हैं। उनका कहना है कि इन अफवाहों से दिल्ली की जनता के मन में डर और भ्रम पैदा करने की कोशिश की जा रही थी।
पंकज सिंह ने कहा कि वह अक्सर अस्पताल में विजिट करने आते हैं और आज भी जब उन्होंने अस्पताल का दौरा किया तो पाया कि यहां सब कुछ सामान्य है। एलएनजेपी अस्पताल के सारे वेंटिलेटर पूरी तरह से काम कर रहे हैं। कुल 80 वेंटिलेटर यहां पर ठीक से चल रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि कभी-कभी मशीनें खराब हो जाती हैं, लेकिन थोड़े समय बाद वे फिर से काम करने लगती हैं।
आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली स्वास्थ्य सेवा पर उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि ये बातें न करने ही बेहतर हैं, क्योंकि उनकी सरकार के समय में अस्पतालों का जो हाल हुआ था, उसे सुधारना अभी हमारी जिम्मेदारी है। अफवाहें उड़ाने का कोई फायदा नहीं है और ये बिलकुल गलत है।
कफ सिरप मामले पर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। अगर किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो उस पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पंकज सिंह ने जनता से अपील की कि बिना जांच के अफवाहों पर ध्यान न दें और सही जानकारी के लिए सरकारी सूत्रों पर भरोसा करें।
उन्होंने ये भी कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और मरीजों को सही इलाज देना सरकार की पहली प्राथमिकता है। दिल्ली में अस्पतालों की हालत सुधारने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Oct 2025 4:05 PM IST