गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज थे मुलायम सिंह यादव सांसद हरेंद्र मलिक

गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज थे मुलायम सिंह यादव सांसद हरेंद्र मलिक
समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर सपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर सपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर के सांसद और सपा के राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक ने मुलायम सिंह यादव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि धरतीपुत्र आदरणीय मुलायम सिंह यादव ने गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की आवाज बनकर राजनीति में अपना अमिट स्थान बनाया। उनका संघर्ष और योगदान हमेशा याद किया जाएगा।

हरेंद्र मलिक ने कहा कि मुलायम सिंह यादव केवल एक नेता नहीं बल्कि एक विचार थे, जिन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई को नये मुकाम तक पहुंचाया। उनके पदचिह्नों पर चलकर हम 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे और अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे।

काशीराम परिवार दिवस के अवसर पर बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती द्वारा समाजवादी पार्टी पर किए गए हमले और योगी सरकार की तारीफ पर प्रतिक्रिया देते हुए हरेंद्र मलिक ने कहा कि बहन जी की अपनी मजबूरियां हैं। वह बड़ी नेता हैं, लेकिन इस समय अंडरग्राउंड हैं। भारतीय जनता पार्टी को अखिलेश यादव से भय है, इसलिए उन्होंने बहन जी को आगे किया है। भाजपा जानती है कि प्रदेश का दलित समाज अब समाजवादी पार्टी की ओर देख रहा है, और यही डर उन्हें बेचैन कर रहा है।

मलिक ने कहा कि जो भाजपा के खिलाफ सबसे करारा प्रहार कर रहा है, वह अखिलेश यादव हैं। भाजपा को रोकने के लिए अब बसपा को मोहरा बनाया जा रहा है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम के हालिया बयान पर मलिक ने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम पहले हमारे साथ कांग्रेस में थे, तब वह भाजपा को लेकर बेहद तीखे बयान देते थे। मेरे पास उनकी एक वीडियो भी है, जिसमें वह भाजपा को कोसते नजर आते हैं। उन्होंने अब जो कहा है, वह सत्य से परे है और पूरी तरह से स्क्रिप्टेड बयान है। हम साधु-संतों का सम्मान करते हैं, लेकिन यह भी सच है कि भाजपा की नींद अखिलेश यादव की वजह से हराम है। समाजवादी पार्टी आज विपक्ष की असली आवाज है, इसलिए कभी प्रमोद कृष्णम जी के माध्यम से, कभी बहन जी के जरिए, भाजपा सपा को निशाना बना रही है। लेकिन हमारे नेता विचलित नहीं होंगे।

अखिलेश यादव और राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर हरेंद्र मलिक ने कहा कि जो लोग नेपाल का उदाहरण दे रहे हैं, वे भूल रहे हैं कि नेपाल एक छोटा देश है। जब तक उसकी विदेश नीति सही रही, वह स्थिर रहा। भारत जैसे विशाल और लोकतांत्रिक देश की तुलना नेपाल से करना अनुचित है।

कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया। सभा के अंत में हरेंद्र मलिक ने कहा कि समाजवादी पार्टी, मुलायम सिंह यादव के दिखाए रास्ते पर चलते हुए, सामाजिक न्याय और लोकतंत्र की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष करती रहेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Oct 2025 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story