बिहार में बनेगी 'महागठबंधन’ की सरकार, एनडीए बिखरने वाला है कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा

पटना,12 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने दावा किया है कि बिहार में जनता का झुकाव महागठबंधन के साथ में है और उसकी ही सरकार बनेगी।
हालांकि, बिहार में चुनाव बनाने का दावा सिर्फ महागठबंधन की ओर से नहीं बल्कि एनडीए की ओर से भी किया जा रहा है।
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने बताया कि सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में सबकुछ ठीक है और जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि एनडीए में बड़े पैमाने पर असंतोष है। सीट शेयरिंग और आपसी तालमेल को लेकर कोई रास्ता नहीं निकल पा रहा है। एनडीए पूरी तरह बिखरने की कगार पर है।
मिश्रा ने आगे कहा कि यह चुनाव एनडीए के लिए नहीं है, बल्कि जनता का झुकाव महागठबंधन की ओर है।
उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और बिहार में इंडिया ब्लॉक की जीत होगी। इसका असर एनडीए के सहयोगी दलों पर भी पड़ेगा। बिहार में कांग्रेस की 76 सीटों पर दावेदारी पर उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस ने कभी नहीं कहा कि हम 76 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। सीट शेयरिंग का फॉर्मूला जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा। बातचीत अंतिम चरण में है और हम व्यापक रूप से इस मुद्दे को सुलझा लेंगे।
तेजस्वी यादव के दिल्ली दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि तेजस्वी यादव कहां जा रहे हैं, लेकिन सीट शेयरिंग का मामला जल्द ही साफ हो जाएगा। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों गठबंधनों में तैयारियां तेज हो गई हैं, लेकिन सीट शेयरिंग का मुद्दा अभी भी दोनों पक्षों के लिए बना हुआ है।
बता दें कि एनडीए के नेताओं का भी दावा है कि जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी। वहीं, कांग्रेस नेताओं का भी यही दावा है। इस बीच बिहार में जनसुराज ने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जनसुराज के अलावा आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Oct 2025 8:49 AM IST