'चुरा के दिल मेरा' पर एली अवराम ने अक्षय कुमार के साथ किया परफॉर्म, कहा- ये मेरे लिए सपना सच होने जैसा

मुंबई, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकारा एली अवराम इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में परफॉर्म किया, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित नजर आईं। यह परफॉर्मेंस उनके लिए कई मायनों में खास रहा।
एली ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि यह उनका पहला फिल्मफेयर परफॉर्मेंस था और इस मौके पर उन्हें इतने बड़े स्टार के साथ मंच साझा करने का मौका मिला, जो उनके लिए एक बड़ा सपना सच होने जैसा था। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने सबसे पसंदीदा बॉलीवुड गाने 'चुरा के दिल मेरा' पर डांस किया और यह अनुभव उनके लिए बेहद यादगार बन गया।
एली ने इस मौके पर गुजरात को भी धन्यवाद कहा, जहां इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा, ''मैं इस अनुभव से बेहद खुश हूं और गुजरात की मेहमान नवाजी के लिए आभारी हूं।''
परफॉर्मेंस के अलावा एली ने आईएएनएस से हाल ही में एक किताब के लॉन्च इवेंट के दौरान अपनी फिटनेस और मानसिक शांति को लेकर भी कुछ अहम बातें साझा कीं। उन्होंने बताया, ''मैं अपने दिन की शुरुआत रोजाना 30 मिनट के मेडिटेशन से करती हूं। जिस दिन मैं मेडिटेशन नहीं कर पाती, तो उस दिन कुछ अलग और असंतुलित सा महसूस होता रहता है। यह मेरी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुका है।''
एली ने अब अपने वर्कआउट में हैवी वेट ट्रेनिंग भी शामिल कर ली है। उन्होंने बताया कि उम्र बढ़ने के साथ शरीर को मजबूत बनाना जरूरी हो जाता है, और खासकर महिलाओं के लिए यह और भी जरूरी हो जाता है।
एली का मानना है कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों का संतुलन होना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि वह ध्यान लगाने और वेट ट्रेनिंग के साथ-साथ योग और हल्की-फुल्की बॉडी वेट एक्सरसाइज भी करती हैं। इससे उन्हें न केवल शरीर को फिट रखने में मदद मिलती है, बल्कि मानसिक रूप से भी शांति और संतुलन बना रहता है।
उनके अनुसार, योग केवल एक फिटनेस एक्टिविटी नहीं है, बल्कि यह अंदरूनी शांति और मानसिक ताजगी देने का जरिया भी है। उनके लिए योग एक गहरा अनुभव है, जो उन्हें खुद से जुड़ने में मदद करता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Oct 2025 11:44 AM IST