स्वदेशी अभियान का असर दीपावली पर गोरखपुर की कुम्हार गली में फिर लौटी रौनक

स्वदेशी अभियान का असर  दीपावली पर गोरखपुर की कुम्हार गली में फिर लौटी रौनक
केंद्र सरकार के स्वदेशी अभियान का असर जमीनी स्तर पर दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' और 'वोकल फॉर लोकल' के आह्वान ने कुम्हार समुदाय के जीवन में नई रोशनी भर दी है। दीपावली से पहले गोरखपुर की कुम्हार गली में इस समय मिट्टी के दीए, कोसे, लक्ष्मी-गणेश और कुबेर की मूर्तियों की भारी मांग देखी जा रही है।

गोरखपुर, 12 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार के स्वदेशी अभियान का असर जमीनी स्तर पर दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' और 'वोकल फॉर लोकल' के आह्वान ने कुम्हार समुदाय के जीवन में नई रोशनी भर दी है। दीपावली से पहले गोरखपुर की कुम्हार गली में इस समय मिट्टी के दीए, कोसे, लक्ष्मी-गणेश और कुबेर की मूर्तियों की भारी मांग देखी जा रही है।

कभी मंदी की मार झेल रहा यह कारोबार अब फिर से रफ्तार पकड़ चुका है।

पहले जहां एक समय बाजारों में चीनी सामान का बोलबाला था, वहीं अब लोग स्वदेशी मिट्टी के दीयों और बर्तनों को प्राथमिकता दे रहे हैं। स्थानीय बाजारों से विदेशी सजावटी सामान लगभग गायब हो चुके हैं।

कुम्हार समुदाय की कारोबारी सीमा प्रजापति ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, ''अब लोग चाइनीज सामान से दूरी बना रहे हैं। मिट्टी के बने दीए और मूर्तियां खूब बिक रही हैं। इससे हमारा कारोबार बढ़ा है और हम आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं।''

करीब 30 वर्षों से इस पेशे से जुड़े सोनीनाथ प्रजापति कहते हैं, ''एक समय ऐसा आया कि हमें काम बंद करना पड़ा, लेकिन भाजपा सरकार के आने के बाद हम लोगों में नया उत्साह आया है। सरकार ने कुम्हार समुदाय के लिए सुविधाएं दी हैं। इस दीपावली मिट्टी के दीयों की मांग इतनी है कि हम उसे पूरी नहीं कर पा रहे।''

इसी तरह गुड़िया प्रजापति बताती हैं, ''एक समय ऐसा था कि परिवार में चर्चा होती थी कि काम नहीं है और इस कारोबार को बंद कर कोई दूसरा काम शुरू किया जाए। सरकार की ओर से चाक मिलने के बाद काम आसान हुआ है। पहले सोचा था यह धंधा बंद कर देंगे, पर अब मांग इतनी बढ़ गई है कि दिन-रात चाक घूम रहा है। सरकार की तरफ से मिट्टी के सामान बनाने के लिए चाक दिया गया।''

गोरखपुर की कुम्हार गली अब फिर से रोशनी और उम्मीद से जगमगा उठी है, जो 'आत्मनिर्भर भारत' की भावना का सबसे सुंदर उदाहरण है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Oct 2025 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story