फ्रांसीसी सेना प्रमुख और जनरल द्विवेदी की मुलाकात, राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज में किया संवाद

फ्रांसीसी सेना प्रमुख और जनरल द्विवेदी की मुलाकात, राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज में किया संवाद
संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में योगदान देने वाले देशों के सेना प्रमुखों का सम्मेलन (यूएनटीसीसी) 2025 नई दिल्ली में होने जा रहा है। सम्मेलन से पहले सोमवार को भारतीय थलसेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष, फ्रांसीसी सेना प्रमुख जनरल पियरे शिल से मुलाकात की।

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में योगदान देने वाले देशों के सेना प्रमुखों का सम्मेलन (यूएनटीसीसी) 2025 नई दिल्ली में होने जा रहा है। सम्मेलन से पहले सोमवार को भारतीय थलसेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष, फ्रांसीसी सेना प्रमुख जनरल पियरे शिल से मुलाकात की।

फ्रांसीसी सेना प्रमुख जनरल पियरे शिल ने सोमवार को ही नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज का दौरा भी किया। यहां उन्होंने सैन्य प्रतिभागियों संग महत्वपूर्ण संवाद किया। इससे पहले दोनों सेनाध्यक्षों की इस मुलाकात ने भारत और फ्रांस के बीच लंबे समय से चले आ रहे मजबूत सामरिक एवं रक्षा साझेदारी संबंधों को सुदृढ़ करने के संकल्प को दोहराया।

बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यासों के दायरे को बढ़ाने, आतंकवाद विरोधी सहयोग को प्रभावी बनाने तथा रक्षा प्रौद्योगिकी में साझेदारी को गहराई देने पर विस्तृत चर्चा की। जनरल द्विवेदी और जनरल शिल ने इस बात पर सहमति जताई कि भारत और फ्रांस के बीच रक्षा सहयोग केवल द्विपक्षीय नहीं, बल्कि वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए भी महत्वपूर्ण है। दोनों पक्षों ने विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में आपसी इंटरऑपरेबिलिटी (सह-कार्यक्षमता) बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि दोनों देशों की सेनाएं अंतरराष्ट्रीय मिशनों में अधिक प्रभावी और समन्वित रूप से कार्य कर सकें।

इस मुलाकात ने भारत-फ्रांस रक्षा संबंधों को एक नई दिशा दी है और भविष्य में रणनीतिक सहयोग, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और प्रशिक्षण साझेदारी के नए अवसरों के द्वार खोलने का मार्ग प्रशस्त किया है। सेनाध्यक्ष से मुलाकात के अलावा फ्रांसीसी सेना प्रमुख जनरल पियरे शिल ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज का दौरा भी किया। इस दौरान उन्होंने एनडीसी के 65वें कोर्स के प्रतिभागियों को संबोधित किया और उनके साथ संवाद किया।

जनरल पियरे शिल की इस यात्रा का उद्देश्य वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व स्तर पर परस्पर संवाद को बढ़ाना, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की जानकारी प्राप्त करना तथा श्रेष्ठ अनुभवों और कार्यप्रणालियों का आदान-प्रदान करना था।

संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में अपना योगदान देने वाले देशों के प्रमुखों का सम्मेलन (यूएनटीसीसी) 2025 इस बार भारत में आयोजित किया जा रहा है। 14 से 16 अक्टूबर तक देश की राजधानी नई दिल्ली में होने वाले इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी भारतीय सेना कर रही है।

भारतीय सेना के मुताबिक, इस तीन दिवसीय सम्मेलन में विश्व के 32 से अधिक देशों के सेना प्रमुख और उच्च सैन्य अधिकारी भाग लेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य बदलते वैश्विक परिदृश्य में संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों से जुड़ी नई चुनौतियों पर विचार-विमर्श करना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Oct 2025 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story