भीलवाड़ा चाउमीन खिलाने के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म, दोषी को उम्रकैद की सजा

भीलवाड़ा, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्यारह साल की एक मासूम बच्ची को चाउमीन खिलाने के बहाने से गार्डन में ले जाकर दुष्कर्म के मामले में पोक्सो कोर्ट संख्या-1 ने अहम फैसला सुनाया है। मामले में सुनवाई पूरी करते हुए विशिष्ट न्यायाधीश बालकृष्ण मिश्र ने आरोपी आवेश सिलावट को 20 साल के कठोर कारावास और 1.21 लाख रुपए के जुर्माने से दंडित किया।
विशिष्ट लोक अभियोजक धर्मवीरसिंह कानावत ने बताया कि एक परिवादी ने 7 दिसंबर 2024 को भीमगंज थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी बहन छह माह से अपने बच्चों के साथ परिवादी के पास रह रही है। परिवादी की 11 साल की भांजी मानसिक रूप से कमजोर है। वह तीन-चार दिन से लगातार डरी सहमी रहने लगी।
उसे विश्वास में लेकर पूछा, तो उसने बताया कि एक लड़का है जिसने उसके साथ गंदा काम किया। उसने बताया कि चार दिसंबर को वह स्कूल से आने के बाद दोपहर में घर के बाहर खड़ी थी, तभी उसे एक लड़के ने इशारा कर बुलाया और उसका नाम पूछा। इसके बाद लड़के ने खुद को आवेश सिलावट बताया।
आरोपी युवक बच्ची को चाउमीन खिलाने के बहाने से एक पार्क में ले गया, जहां उसके साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद वह, इस बच्ची को चॉकलेट के बहाने ले जाकर अश्लील हरकतें कर गंदा काम किया। भांजी से ये सब सुनते ही परिवादी ने सभी घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए।
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आवेश सिलावट नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया और उससे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
इस रिपोर्ट पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर अनुसंधान किया। इसके बाद आरोपी आवेश सिलावट के खिलाफ अपहरण, रेप और पोक्सो एक्ट के तहत न्यायालय में चार्जशीट पेश की।
ट्रायल के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से विशिष्ट लोक अभियोजक कानावत ने 12 गवाहों के बयान दर्ज करवाते हुए 23 दस्तावेज पेश कर सिलावट पर लगे आरोप सिद्ध करवाए।
न्यायालय ने ट्रायल पूरी होने पर आरोपी आवेश सिलावट को 20 साल के कठोर कारावास और 1.21 लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Oct 2025 10:53 PM IST