संजय राउत के बयान से कोई लेना-देना नहीं, मनसे ने खुद किया खंडन अतुल लोंढे

मुंबई, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा देने वाले शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हमारा संजय राउत के बयान से कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने जो कहा, उसे खुद मनसे ने ठुकरा दिया है। हमारे बीच कोई बातचीत नहीं हुई है और बातचीत का सवाल ही नहीं उठता।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने दावा किया कि मनसे चाहती है कि विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस को भी साथ लिया जाए।
अतुल लोंढे ने एक सवाल के जवाब में कहा, ''आजकल कुछ नेता संविधान के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री खुद गृहमंत्री हैं, लेकिन संविधान की रक्षा में नाकाम साबित हो रहे हैं। देश की आजादी की जंग में मुसलमानों ने बलिदान दिया था तब कोई संघ का व्यक्ति नहीं दिखा था। हिंदू-मुस्लिम के नाम पर नफरत फैलाना संविधान विरोधी है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई कब होगी?''
आईआरसीटीसी घोटाले के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा अब चुनावी मजबूरी में इस तरह के कदम उठा रही है। बिहार की जनता राजनीतिक रूप से बहुत जागरूक है। भाजपा का यह दांव उल्टा पड़ेगा।
पश्चिम बंगाल में मेडिकल छात्रा से दुष्कर्म पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विवादित टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि सरकार का कर्तव्य है कि वह महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे। चाहे रात हो या देर रात, किसी महिला को असुरक्षित महसूस नहीं होना चाहिए। किसी पुरुष को किसी महिला पर गलत नजर डालने की हिम्मत नहीं होनी चाहिए, यह सरकार की जिम्मेदारी है।
उन्होंने आरोप लगाया, ''नागपुर के हिंगना विधानसभा क्षेत्र में एक ही घर में 200 वोटर पाए गए हैं। कांग्रेस की स्थिति मजबूत है। लोकसभा चुनाव में गठबंधन ने 31 सीटें जीती थीं। अगर चुनाव पारदर्शिता से हुआ तो भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) बुरी तरह हारेगी। हम हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं और किसी भी तरह का चुनावी घोटाला नहीं होने देंगे।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Oct 2025 11:23 PM IST