दीपावली से पहले नवादा में होटलों-दुकानों में छापेमारी, मिलावटी खाद्य पदार्थ किए गए नष्ट

दीपावली से पहले नवादा में होटलों-दुकानों में छापेमारी, मिलावटी खाद्य पदार्थ किए गए नष्ट
दीपावली और छठ पूजा के त्योहारों को देखते हुए बिहार के नवादा शहर में खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीमों ने मंगलवार को कई होटलों में छापा मारा।

नवादा, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। दीपावली और छठ पूजा के त्योहारों को देखते हुए बिहार के नवादा शहर में खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीमों ने मंगलवार को कई होटलों में छापा मारा।

इस दौरान शहर की कई दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल एकत्रित किए गए। साथ ही मिलावटी खाद्य पदार्थ को नष्ट कराया गया।

सरकार के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीमों ने जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान मिलावट के संदेह में कई प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। इस अभियान का उद्देश्य त्योहारों के दौरान शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

छापेमारी के दौरान टीम ने खास तौर पर कच्चे पनीर के सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है क्योंकि इन दिनों इसमें ही मिलावट की शिकायतें ज्यादा देखी जा रही हैं।

फूड इंस्पेक्टर मुकेश कश्यप ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि हम लोगों को कई बार इन होटलों में मिलावटी सामान बेचने की शिकायत मिली थी। सूचना के अनुसार, सिविल कोर्ट के पीछे एक प्रतिष्ठान में पनीर में कच्चा मैदा मिलाकर बेचा जा रहा था। प्रारंभिक जांच में कई होटलों और दुकानों के पनीर में मिलावट के संकेत मिले हैं।

उन्होंने बताया कि सभी का सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद जिन दुकानदारों के यहां मिलावट पाई गई है, उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों के मौसम में शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।

मुकेश कश्यप ने बताया कि कुछ होटलों में सूचना मिली है कि जिसका सेवन नहीं किया जा सकता, वे उसे भी यूज कर रहे हैं। उसकी जांच की जा रही है। होटलों और दुकानों में त्योहार के समय मिलावटी सामान न बेचा जाए, इसके लिए लोगों को निर्देश दिया गया है। यहां साफ-सफाई और भंडारण व्यवस्था में कमी पाए जाने पर सुधार नोटिस जारी किया गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Oct 2025 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story