कोंकणा सेन के साथ काम करना मास्टरक्लास लेने जैसा है सूर्या शर्मा

मुंबई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता सूर्या शर्मा हाल ही में आई वेब सीरीज 'सर्च: द नैना मर्डर केस' में दिखाई दिए। इस सीरीज में वह पहली बार कोंकणा सेन शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे।
इस सीरीज को रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट किया है। इसमें कोंकणा सेन, शिव पंडित, श्रद्धा दास, इरावती हर्षे और सागर देशमुख जैसे कलाकार हैं। सूर्या शर्मा ने एक इंटरव्यू में इस सीरीज में अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करने के अपने अनुभव के बारे में बताया।
सूर्या ने कहा, "जब आप कोंकणा सेन जैसी किसी अभिनेत्री के साथ काम करते हैं, तो आपको बहुत जल्दी अहसास हो जाता है कि आपको यहां सिर्फ अपने किरदार का अभिनय नहीं करना है, बल्कि उसे जी करके दिखाना है।"
उन्होंने कहा, "उनमें बस उस पल में जीने की अद्भुत क्षमता है। कुछ भी रिहर्सल किया हुआ नहीं लगता। आप उनके प्रति प्रतिक्रिया करते हैं और इससे पहले कि आप कुछ समझ पाते हैं, सीन जीवंत होने लगता है।"
सूर्या ने कहा, "कोंकणा के साथ काम करना किसी मास्टरक्लास में शामिल होने जैसा है, इसलिए नहीं कि वह सिखा रही हैं, बल्कि इसलिए कि वह खुद मास्टर हैं। जब आप ऐसे लोगों के बीच होते हैं, तो आप खुद को विकसित होने से नहीं रोक पाते।"
'सर्च: द नैना मर्डर केस' का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने किया है। इस सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा एसीपी संयुक्ता दास की भूमिका में हैं, जो एक सीनियर इन्वेस्टिगेटर हैं। उनका जीवन तब तनावपूर्ण हो जाता है जब वह अपने तबादले से पहले शायद अपना आखिरी केस संभालती हैं।
सीरीज में सूर्या शर्मा एक युवा अधिकारी, एसीपी जय कंवल की भूमिका निभाते दिख रहे हैं, जो उनकी मदद करते हैं। इस सीरीज में कामकाजी महिलाओं के जीवन में घर और बाहर की जिम्मेदारी के बोझ के बारे में भी बताया गया है। इस सीरीज को क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा है। बताया जा रहा है कि इसमें बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न हैं। इसकी कहानी अंत तक आपको बांधे रखती है।
6 एपिसोड की यह सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इसे आप जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Oct 2025 7:42 PM IST