पंजाब फिल्लौर एसएचओ भूषण कुमार के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर

पंजाब फिल्लौर एसएचओ भूषण कुमार के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर
पंजाब के जालंधर जिले के फिल्लौर थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) भूषण कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक महिला द्वारा जारी किए गए वायरल ऑडियो के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ औपचारिक केस दर्ज कर लिया है।

जालंधर, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब के जालंधर जिले के फिल्लौर थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) भूषण कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक महिला द्वारा जारी किए गए वायरल ऑडियो के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ औपचारिक केस दर्ज कर लिया है।

एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने केस दर्ज होने की जानकारी देते हुए खुलासा किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो और वीडियो के मद्देनजर भूषण कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एसएसपी ने बताया कि मामला धारा 504 सी.आर.पी.सी., 334/14-10-2025, 75(1) बी.एन.एस., 67(डी) पुलिस एक्ट और 67 आई.टी. एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई महिलाओं के साथ कथित यौन उत्पीड़न और अश्लील बातचीत के आरोपों पर आधारित है।

इस मामले में जब भूषण कुमार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने मीडिया से दूरी बनाते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, "मैं इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।" इससे पहले भूषण ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए सफाई दी थी, लेकिन अब पुलिस की कार्रवाई ने मामला और गंभीर बना दिया है। फिल्लौर थाने के इस अधिकारी पर पहले से ही एक रेप केस में देरी और पीड़िता की मां को अकेले बुलाने के आरोप लगे हुए थे, जिसके चलते उन्हें सस्पेंड भी किया जा चुका था।

पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन राजलाली ने एसएसपी को नोटिस जारी कर भूषण कुमार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। 13 अक्टूबर को दोनों पक्ष आयोग के समक्ष पेश हुए, जहां एसएचओ के साथ डीएसपी बल भी मौजूद थे। पीड़ित महिलाओं ने अपनी रिकॉर्डिंग्स सौंपीं, जिन्हें सुनने के बाद राजलाली भड़क गईं। उन्होंने कहा, "ये ऑडियो बेहद आपत्तिजनक हैं। वर्दी की आड़ में महिलाओं का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" आयोग ने एसएचओ को जमकर लताड़ लगाई और चेतावनी दी कि यदि दोषी पाए गए, तो खुद सख्त एक्शन लेंगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Oct 2025 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story