एनडीए दो तिहाई बहुमत से बिहार में सरकार बनाएगी दिलीप जायसवाल

पटना,17 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है।
दिलीप जायसवाल ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने चुनाव शुरू होने से पहले ही अपना असली चेहरा उजागर कर दिया। सीट बंटवारे के दौरान उनके मूल्य और इरादे स्पष्ट हो गए। यह गठबंधन बिहार के भविष्य में सकारात्मक योगदान नहीं दे सकता।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार प्रगति कर रहा है और एनडीए को जनता का भारी समर्थन प्राप्त होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का समर्थन करते हुए जायसवाल ने कहा कि अमित शाह ने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग मतदाता सूची की जिम्मेदारी संभालेगा। केवल भारतीय नागरिक ही मतदाता बनने के योग्य हैं। किसी भी विदेशी को यहां वोट देने का अधिकार नहीं है।
पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद जायसवाल ने बताया कि बैठक में तीन से चार घंटे तक विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न स्थानों से यह जानकारी ली गई कि कितने उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के बाद चुनाव प्रचार की रणनीति पर भी विचार-विमर्श हुआ। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार में प्रस्तावित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
जायसवाल ने बताया कि पीएम के 10 कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है, जिनमें रैलियां और अन्य आयोजन शामिल हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए की एकजुटता और विकास के एजेंडे के साथ बिहार की जनता फिर से गठबंधन को सत्ता सौंपेगी।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरण में आयोजित कराए जा रहे हैं। 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Oct 2025 11:38 AM IST